10+ Working पैसा कमाने वाले गेम (गेम खेलो और लाखों जीतो)

Paisa kamane Wala Games

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं की आप कोई काम ही करे आप पैसा कमाने वाला गेम भी खेल सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक अच्छे गेमर हैं और गेम्स खेलने में आपकी स्किल्स काफी अच्छी है तो यकीन मानिए आप गेम्स खेलकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अगर आप की गेमिंग स्किल्स अच्छी नही है तो शायद आप उतने पैसे न कमा पाएं पर हाँ आपके पॉकेट मनी जितने तो कमा ही लोगे।

दोस्तों मेने कई लोगों को देखा है जो अपनी बोरियत मिटाने के लिए गेम खेलते रहते हैं, लेकिन वो लोग ऐसे गेम खेलते हैं जिसके बदले उन्हें कुछ नही मिलता इससे अच्छा तो आप लोग पैसा वाला गेम खेलें जिसमे आपको पैसा भी मिले और आपकी बोरियत भी दूर हो जाये।

खेर सबकी अपनी-अपनी चॉइस है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप जरूर पैसा कमाने वाला गेम के बारे में जानना चाहते होंगे।

अपने खाली समय में इंटरनेट पर टिक टोक वीडियो अथवा फेसबुक, व्हाट्सएप्प , एवं यूट्यूब चलाने के बजाय आप अपने उस खाली समय को गेम्स खेलकर पैसे कमाने के लिए उपयोग में लेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। इससे आपको पैसे भी मिल जाएंगे जिससे आप जरूरत के समय उनका उपयोग कर पाएंगे।

अगर आप पुरे दिन इंटरनेट पर अपना समय बिताते हो तो जरुरी है की आप उस समय को उपयोग में लें और अपने खाली वक्त में कुछ पैसे कमाएं। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे गेम उपलब्ध हैं जहाँ मनोरंजन के साथ में आपको पैसे भी मिलते हैं। ऐसे बहुत से पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने खाली समय में खेल सकते हो और उनसे पैसे कमा सकते हो।

जैसा कि मेने आपसे शुरू में कहा था कि गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए जरूरी है कि आप एक अच्छे गेमर हों लेकिन आज में आपको कुछ ऐसे गेम्स भी बताने वाला हूँ जिनमे आपको खेलने के लिए किसी स्किल्स की जरूरत नहीं, कोई बच्चा भी उन गेम्स से पैसे कमा सकता है। आपके मन में भी शायद कभी ऐसा खयाल आया हो कि आप कोई गेम खेलो और उससे आपको पैसे मिले। 

ज्यादातर Games ऐसे हैं जिनमे पैसे जितने और गेम्स खेलने के लिए आपको पैसे ऐड करने पड़ेंगे लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि ज्यादातर गेम्स में आपको कुछ न कुछ जोइनिंग बोनस मिल जाता है, और आप उसी जोइनिंग बोनस से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो आपको कुछ इन्वेस्ट भी नही करना पड़ेगा।

इन गेम्स में गेम खेलकर पैसे कमाने के अलावा आप लोगों को रेफर करके भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हो।

पैसा वाला गेम खेलकर पैसे कैसे कमाते हैं?

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे गेम्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें से कई सारे फ्रॉड होते हैं और उनसे आपको पैसे भी नही मिलते, लेकिन आज में आपको जो भी Online Earning Games Application बताऊंगा वो सभी असली है और इन सभी से आपको पैसा भी मिलने वाला है।

पहले गेम खेलकर पैसे कमाने वाली एप्प्स बहूत कम हुआ करती थी, और जो थी उनमें से भी ज्यादातर फ्रॉड हुआ करती थी। पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाली गेम्स में इजाफा हुआ है।

आजकल हर सप्ताह एक नई एप्पलीकेशन आ जाती है जिससे आप गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों अगर आप गूगल पर अक्सर सर्च करते रहते हैं कि Game खेलकर पैसे कैसे कमाए तो आज आपको खुश होना चाहिए क्यूँकि मेने इस आर्टिकल में ज्यादातर सभी एप्पलीकेशन को शामिल कर लिया है जिससे आपको जानकारी खोजने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।

20+ पैसा कमाने वाले गेम्स एवं उनकी पूरी जानकारी

यहां पर मैने गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आपको सब कुछ अच्छी तरह से समझ में आ जायेगा।

में आशा करता हूँ कि आप यह पैसा कमाने वाला गेम जानने के लिए बेहद ही उत्सुक होंगे, तो चलिए आपकी इस उत्सुकता को खत्म करते हैं और आपको बताते हैं ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने वाले गेम्स जिनसे आप अनलिमिटेड रुपये कमा सकते हैं।

1. GetMega

paisa wala game

पैसा कमाने वाले गेम में Get Mega App हमारी सूची में पहले स्थान पर है। इस गेमिंग एप्प में आपको Puzzle, Adventure, Action और strategy कई प्रकार के खेल मिलेंगे जिन्हें खेल कर आप पैसे कमा सकते हो। Sign Up बोनस के रूप में आपको 2 मेगा पास मिलते हैं जिनसे आप फ्री में गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप Get Mega गेम को अपने किसी दोस्त को रेफर करते हैं तो भी आपको 2 मेगा पास मिलते हैं।   इस गेमिंग एप्प में आपको वीडियो चैट का फीचर भी मिलता है जो कि कमाल का फीचर है। इसकी मदद से आप अपने साथ खेल रहे व्यक्ति से वीडियो चैट कर सकते हैं, और अपने गेमिंग के अनुभव को और अच्छा बना सकते हैं।

इसमें आपको कई Amazing Games खेलने को मिलते हैं, और कम्पनी की तरफ से समय समय पर नए गेम्स भी एप्प में जोड़े जा रहे हैं। खास बात यह कि Get Mega एप्प से निकाले हुए पैसे तुरंत आपके एकाउंट में आ जाते हैं।    

  • उपलब्ध गेम्स: Rummy, Poker, Carrom, Pool, Fruit Kaat, Warship, Dots & Dash भी बहुत सारे गेम हैं।
  • न्यूनतम निकासी सीमा: 50 Rs
  • पैसे निकालने के तरीके: Paytm Wallet, Google Pay, Phone Pe, Bank Account.

2. Winzo Gold

paisa kamane wala game

यह भी एक काफी पुरानी और अच्छी Paise kamane wali game है। MPL की तरह ही इसमें भी आपको बहुत सारे गेम्स मिलेंगे। इसमे Sign Up करने पर आपको 50 Rs बोनस मिलते हैं जिनसे आप गेम्स खेल सकते हो।

इस एप्प पर रोजाना टूर्नामेंट चलते हैं, जिनमें आप हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हो, इसके अलावा आप बैटल भी खेल सकते हो और तुरंत पैसा जीत सकते हो।

Winzo Gold पर Refer & Earn का प्रोग्राम भी चलता है जिसमे आप एक रेफर करने पर 37 रुपये तक कमा सकते हो। इस एप्प में क्विज खेलकर पैसे जितने का भी ऑप्शन है जिसमे पूछे जाने वाले सवाल बहुत ही आसान होते हैं।

Winzo से निकाला गया पैसा तुरंत आपके एकाउंट में आ जाता है। इसके अलावा Winzo में भी Gamezop की तरह ही सामान खरीदने का ऑप्शन भी आता है, जिसमें आप Bluetooth Speaker, Power Bank, Headset जैसी सामग्री खरीद सकते हो।

  • पॉपुलर गेम्स: Fantasy Cricket, Quiz Contest, Bubble Shooter, Carrom, Snake Rush, Cricket, Basket Ball, etc.
  • न्यूनतम निकासी सीमा: 1 Rs
  • पैसे निकालने के तरीके: Paytm Wallet, UPI, Bank Transfer.
  • Refer Code: JAY6200C

3. Mpl App

game khelkar paise kaise kamaye

इस एप्प के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा। यह ऑनलाइन गेम्स से पैसा कमाने वाले एप्प्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्पलीकेशन में से एक है।

Mpl का पूरा नाम Mobile Premire League है। इस एप्प में Sign Up करने के लिए आपको 20 Rs बोनस मिलता है, जिससे आप गेम खेलके पैसे कमा सकते हो।

जब भी आप अपने किस दोस्त को MPL एप्प रेफर करते हैं और आपका दोस्त आपके दिए हुए लिंक से एप्प डाउनलोड करता है तो उसके लिए आपको 75 Rs बोनस कैश में मिलते हैं।

MPL में आपको बहूत सारे गेम्स खेलने को मिलते हैं, और एमपीएल की टीम तो ज्यादातर नए नए गेम्स लाती ही रहती है। इससे जीती हुई राशि को आप तुरंत अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।

  • पॉपुलर गेम्स: Pubg, Free Fire, Fantasy Cricket, Rummy, Ludo, Chess, Pool, Fruit Chop, Runner No. 1, etc.
  • न्यूनतम निकासी सीमा: अलग अलग लेवल के लिए अलग अलग है।
  • पैसे निकालने के तरीके: Paytm Wallet, UPI, Bank Account Transfer.
  • Refer Code: N5CSQVI6

4. Gamezy

paise kamane wala game

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए यह गेम बहुत ही अच्छा है। आपको बता दें कि Gamezy नाम के इस एप्प का प्रमोशन क्रिकेट खिलाड़ी KL Rahul करते हैं। बीते कुछ समय में यह पैसे कमाने वाला गेमिंग एप्प बहुत लोकप्रिय हुआ है।

इस गेमिंग एप्प में पहली बार एकाउंट बनाने पर आपको 50 रुपये का बोनस मिलता है। इसके अलावा जब आप पहली बार इसमें पैसे जमा करते हो तो आपको उस पर 125% का बोनस भी मिलता है।

Gamezy में लूडो, बॉल पूल, साँप का खेल और Fantasy Gaming जैसे कई तरह के गेम उपलब्ध हैं, जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं। कमाई हुई राशि को आप तुरंत अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।

  • पॉपुलर गेम्स: Fantasy Cricket, Ludo, Snake & Ladders, Carrom, 8 Ball Pool, Run Out, Fruit Slice, Monster Truck, Bull Run, Ship Fight, Run Boy Run.
  • न्यूनतम निकासी सीमा: 25 Rs
  • पैसे निकालने के तरीके: Paytm Wallet, Bank Transfer.
  • Refer Code: 9HGDHR

5. Rush App by hike

paise jitne wala game

यह एक मजेदार पैसे वाली गेम है क्योंकि इसके फीचर्स बहुत ही लाजवाब हैं। आपको बता दें कि यह एप्प Hike जो कि एक सोशल एप्प था उन्हीं के द्वारा बनाई गई है। इस गेमिंग एप्प के साथ hike का नाम जुड़ा है तो आपको यह सन्तुष्टि तो अवश्य हो जाएगी कि यह एक रियल पैसा वाला गेम है।

Rush App में आपको सभी लोकप्रिय गेम जैसे कि Ludo, Call Break, Carrom, Ball Pool आदि खेलने को मिल जाएंगे। इस  एप्प के जिस खास फीचर की मेने शुरुआत में बात की थी वो इसका Avatar फीचर है।

यहां पर आप खुदका Rush Avtar भी बना सकते हो। यह गेमिंग एप्प पहली बार एकाउंट बनाने पर आपको 10 रुपये का बोनस देता है जिसे आप गेम खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। आप जो भी पैसे गेम खेलकर कमाते हो उन्हें आप आसानी से अपने पेटीएम या बैंक एकाउंट में भेज सकते हो।

  • पॉपुलर गेम्स: Ludo, Fruit Fight, Call Break, Quizzy, Brick Smash, Carrom, Bumper Battle, Pool Royals, Super Archery, Disk Football.
  • न्यूनतम निकासी सीमा: 10 Rs
  • पैसे निकालने के तरीके: Paytm Wallet, Bank Transfer.

6. Paytm First Games

paise wali game

यह एप्पलीकेशन Paytm Wallet की खुद की है तो आप समझ ही सकते हो कि यह कितनी बढ़िया एप्पलीकेशन है। इस एप्प में पैसे कमाने के कई तरीके हैं। इसमे कांटेस्ट, क्विज, और बहुत सारे अलग अलग गेम हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हो।

खास बात यह है कि इसमें जो भी पैसा आप जीतते हो वो सीधे ही आपके paytm wallet में चला जाता है। Paytm First Games में Sign Up करने पर आपको 50 Rs का बोनस कैश मिलता है जिससे आप गेम खेल सकते हो और पैसे जीत सकते हो।

इसके अलावा जब भी आप किसी को रेफर करते हो तो आपको हर रेफर के लिए 10 Rs मिलते हैं। दोस्तो इसमे बहुत सारे गेम्स है, जिनमे बैटल के साथ-साथ टूर्नामेंट चलते रहते हैं, और इसमें बहूत सारे कांटेस्ट, और क्विज भी चलते रहते हैं जिनसे आप Paytm Cash कम सकते हो।

  • उपलब्ध गेम्स: Fantasy Cricket, First Rummy, Quiz Masters, More Games
  • न्यूनतम निकासी सीमा: 1 Rs
  • पैसे निकालने के तरीके: आपकी जीती हुई राशि अपने आप Paytm Wallet में आ जाती है।
  • Refer Code: UWroEc366

7. SPC Games

paisa kamane ka game

दोस्तों एक काफी पॉपुलर एवं पुरानी गेमिंग एप्पलीकेशन है। आपको बता दूं कि पहले इसमें केवल Ball Pool का गेम ही था लेकिन अब कंपनी ने इसमें Poker, 9 Ball Poll, Poker, Call Break, एवं लूडो जैसे गेम्स भी इसमें जोड़ दिए हैं।

इस एप्प में जब आप पहली बार रजिस्टर करते हो तो आपको 20 Rs का बोनस मिलेगा इसे अलावा आप अपने दोस्तों को रेफर करके हर रेफर से 20 Rs तक कमा सकते हो। दोस्तों इस एप्पलीकेशन से जब भी आप पैसे निकालते हैं तो वे तुरंत आपके एकाउंट में आ जाते है।

  • उपलब्ध गेम्स: 8 Ball Pool, Ludo, Poker, Call Break
  • न्यूनतम निकासी सीमा: 18 Rs
  • पैसे निकालने के तरीके: Paytm Wallet.

8. Big Cash

paisa kamane wala game download

दोस्तों यह एप्पलीकेशन काफी समय से चल रही है और इसके यूज़र्स भी बहुत ज्यादा हैं। इस एप्पलीकेशन में पैसे कमाने के लिए 12 से भी ज्यादा पैसा वाला गेम हैं। जब आप इसे पहली बार डाऊनलोड करते हैं तो आपको बोनस के 10 Rs मिलते हैं।

ध्यान रहे Big Cash में बोनस की राशि तभी मिलेगी जबकि आप फेसबुक से Sign Up करेंगे। इस एप्प में टोकन सिस्टम भी है आप उन्हें भी गेम खेलकर पैसे में बदल सकते हो।

इसके अलावा इस गेम में रोजाना एक फ्री स्पिन भी मिलता है जिसमें आप टोकन और पैसे कमा सकते हो।

  • उपलब्ध गेम्स: Fantasy Cricket, Fantasy Football, Fantasy Kabaddi, Cricket Clash, Rummy, Fruit Chop, 8 Ball Pool, Car Race, Basketball, Soccer, Egg Toss, Knife hit, Ice Blaster, Bulb Smash
  • न्यूनतम निकासी सीमा: 50 Rs
  • पैसे निकालने के तरीके: Paytm Wallet.

9. Zupee Games

Zupee Paisa wala game

अगर आप लूडो और सांप सीढ़ी जैसी गेम्स के दीवाने हैं तो Zupee Games आपके लिए ही है। Zupee एप्प में आप Ludo, Snake Ladder, तम्बोला कई तरह की गेम खेल सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

बाकी सभी पैसा वाला गेम एप्पलीकेशन की तरह यह एप्प भी आपके पैसे को इंस्टेंट ट्रांसफर कर देता है। Zupee App पर Sign Up करने के लिए आपको 2 Rs और 6 टिकट्स मिलती है, जिसे आप क्विज खेलकर रियल मनी में बदल सकते हो और Paytm में भेज सकते हो।

  • उपलब्ध गेम्स: Ludo, Snakes and Ladders Plus, Zupee Cricket Cards, Trump Cards Mania, Zupee Cricket X Tambola
  • न्यूनतम निकासी सीमा: 60 Rs
  • पैसे निकालने  के तरीके: Paytm Wallet.
  • Refer Code: 4nofl3l

निष्कर्ष: पैसा कमाने वाले गेम पर अंतिम विचार

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए कई सारी एप्पलीकेशन और वेबसाइट हैं, जिसमें से मेने कुछ सुरक्षित, पॉपुलर और पैसा देने वाली एप्प्स आपसे साझा करी है। दोस्तों गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए जरुरी है की आपको एक सबसेअच्छे पैसे वाले गेम के बारे में पता हो। अब पैसे कमाने वाले गेम की जानकारी तो हमने आपको दे दी पर अब इन्हें खेलकर इनसे पैसे कमाना आपकी जिम्मेदारी है।

मेने सभी पैसे वाले गेम के बारे में लगभग हर जानकारी आपको दे दी है, लेकिन फिर भी आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं।

दोस्तों यह तो सिर्फ कुछ एप्प्स थी  जब भी मुझे कोई नई गेम्स से पैसे कमाने वाली एप्प मिलेगी में उसे इस आर्टिकल में जोड़ दूंगा, अगर आप किसी ऐसी एप्प के बारे में जानते हैं तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

दोस्तों में यह नही कहूंगा कि आप अपने सारे काम धंधे छोड़कर इन गेम्स को खेलने लग जाएं लेकिन हां अगर आप कुछ पॉकेटमनी कमाना चाहते हैं तो आप आपके खाली समय मे Paisa wala game को जरूर खेल सकते हैं। मुझे आशा है कि आपको यह सारी गेम्स से पैसा कमाने वाली एप्प्स पसंद आई होगी।

अगर आप एक स्टूडेंट है और पैसा कमाना चाहते हैं तो यह जरूर पढ़ें: स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीके

FAQ: पैसा कमाने वाले गेम से जुड़े सवाल – जवाब

  1. सबसे पॉपुलर पैसा कमाने वाले गेम कौनसे है?

    MPL, Winzo, Zupee सबसे ज्यादा पॉपुलर गेमिंग एप्प हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.