BSSC Bihar Field Assistant Online Form 2025 जारी, यहाँ से करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post last modified:अप्रैल 22, 2025
  • Post category:How To
Bihar BSSC Field Assistant Recruitment 2025
Bihar BSSC Field Assistant Recruitment 2025

Bihar Field Assistant Recruitment 2025: Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने हाल ही में BSSC Bihar Field Assistant Agriculture Department Recruitment 2025 के सम्बन्ध में हाल ही में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार BSSC ने Bihar Field Assistant 2025 Online Form प्राप्त करने शुरू कर दिए हैं।

वह सभी उम्मीदवार जो Bihar Field Assistant Exam 2025 हेतु अप्लाई करने के लिए इच्छुक है, वह 25 अप्रैल 2025 तक 21 मई 2025 तक इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Bihar Field Assistant Online Form 2025 से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पद की जानकारी के अलावा ऑनलाइन फॉर्म लिंक और फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी निम्नलिखित है।

Overview: Bihar Field Assistant Recruitment 2025 Online Form

CategoryNew Vacancy
Posts NameBihar Field Assistant (Agriculture Department) Recruitment 2025
Total Vacancy201
Exam ModeOnline
Vacancy Organization Board NameBihar Staff Selection Commission (BSSC)
India Railway Official Websitebssc.bihar.gov.in

Important Dates: Bihar Field Assistant Recruitment Online Form 2025

Application Start Date (ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रारंभ तिथि)25 April 2025
Last Date to Apply (ऑनलाइन आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि)21 May 2025
Last Date of Fee Payment (शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि)21 May 2025
BSSC Field Assistant 2025 Exam Date (परीक्षा तिथि)As per Schedule

Bihar Field Assistant Recruitment 2025: Application fees

General/OBC/EWS (सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)540/-
SC/ST/PH (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से विकलांग)135/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।

Bihar Field Assistant Notification 2025: Age Limit as on 01/07/2025

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • महिलाओं के लिए अधिकतम आयु: 37 वर्ष
  • पुरुषों के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आयु में अतिरिक्त छूट बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट (कृषि विभाग) विज्ञापन संख्या 03/2025 भर्ती नियमों के अनुसार है।

Bihar Field Assistant Vacancy 2025 Details (Agriculture Department) : Total 201 Post

Exam NameTotal PostBSSC Field Assistant Eligibility 2025 (Agriculture Department)
Bihar Field Assistant Recruitment 2025 (Agriculture Department210भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईएससी/कृषि डिप्लोमा।
अधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें।

BSSC Field Assistant Exam 2025: Agriculture Department Category Wise Vacancy Details

RRB NameGeneral (UR)EWSBCEBCBC FemaleSCSTTotal
BSSC Bihar Field Assistant Exam 202579202137073502201

बिहार फील्ड असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill BSSC Bihar Field Assistant Online Form 2025 in Hindi)

BSSC Bihar Field Assistant Agriculture Department Online Form 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • BSSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दी गई “Bihar Field Assistant Recruitment 2025” से सम्बन्धित सभी नियम एवं शर्तें और अधिसूचनाओं को पढ़ें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • अपने खाते में लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अन्तिम रूप से सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंट लें।

Bihar Agriculture Department Field Assistant Recruitment 2025 Apply OnlineClick Here
BSSC Field Assistant Official WebsiteClick Here

FAQ: BSSC Bihar Field Assistant Recruitment 2025 से जुड़े सवाल-जवाब

Q.-1 BSSC Bihar Agriculture Department Field Assistant Online Form 2025 Apply करने की अन्तिम तिथि क्या है?

Ans.- BSSC Bihar Field Assistant Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 मई 2025 है।

Q.-2 Bihar Field Assistant Recruitment 2025 के लिए फॉर्म फीस क्या है?

Ans.- Bihar Field Assistant Recruitment 2025 हेतु General/OBC/EWS वर्ग के लिए 540 रुपये, जबकि SC/ST/PH और All Category Female हेतु 135 रुपये फॉर्म फीस निर्धारित की गई है।

Share It