Indian Army 10+2 TES 54 Recruitment 2025 ऑनलाइन फॉर्म जारी, ऐसे से करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post last modified:मई 13, 2025
  • Post category:How To
Indian Army TES Recruitment 2025
Indian Army TES Recruitment 2025

Army TES Recruitment 2025: Army Recruitment (Join Indian Army) ने हाल ही में Indian Army 10+2 Technical Entry Scheme Recruitment 2025 के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार ज्वाइन इंडियन आर्मी ने Indian Army TES Recruitment Online Form 2025 प्राप्त करने शुरू कर दिए हैं।

वह सभी उम्मीदवार जो Indian Army TES Vacancy 2025 हेतु अप्लाई करने के लिए इच्छुक है, वह 13 मई 2025 से 12 जून 2025 तक इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Indian Army TES Notification 2025 Online Form से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पद की जानकारी के अलावा ऑनलाइन फॉर्म लिंक और फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी निम्नलिखित है।

Important: Army 10+2 TES 54 Recruitment 2025 Online Form

CategoryNew Vacancy
Posts NameArmy 10+2 Technical Entry Scheme (TES) 54 Recruitment 2025 (January 2026 Batch)
Vacancy Organization Board NameJoin Indian Army (Bhartiya Sena)
Total Post90

Important Dates: Army 10+2 Technical Entry Scheme 54 Recruitment 2025 Online Form

Application Start Date (ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रारंभ तिथि)13 May 2025
Last Date to Apply (ऑनलाइन आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि)12 June 2025
Last Date of Fee Payment (शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि)12 June 2025
Exam Date (परीक्षा तिथि)11 May 2025
Admit Card Available (एडमिट कार्ड जारी)Before Exam

Army 10+2 TES Vacancy 2024: Application fees

General / OBC (सामान्य/ओबीसी)0/-
SC / ST (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति)0/-
Correction Charge (सुधार शुल्क)300/-

Army 10+2 TES Notification 2025: Age Limit

Minimum Age (न्यूनतम आयु)16 Year 6 Month
Maximum Age (अधिकतम आयु)19 Year 6 Month

Army 10+2 TES 54 Vacancy 2025 Details: Total 90 Post

Post NameTotal PostArmy TES 54 Eligibility 2025
Indian Army 10+2 TES 54 Exam 202590JEE Mains 2025 has been made Mandatory from Indian Army TES 54 Course.

Passed 10+2 Intermediate with at Least Minimum 60% Aggregate Marks in Physics, Chemistry, Maths PCM Stream.

How to Fill Army 10+2 TES 54 Recruitment 2025 Online Form?

AFCAT Recruitment 2024
Indian Airforce AFCAT 01/2025 Recruitment 2024 Online Form in Hindi

भारतीय सेना अग्निवीर रैली ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill Indian Army 10+2 TES 54 Online Form 2025 in Hindi)

Indian Army 10+2 TES Online Form 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • Join Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दी गई “Indian Army 10+2 TES 54 Exam 2025” से सम्बन्धित सभी नियम एवं शर्तें और अधिसूचनाओं को पढ़ें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • अपने खाते में लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम रूप से सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंट लें।

Apply OnlineClick Here
Army Official WebsiteClick Here

Q&A: Indian Army TES Recruitment 2025 Online Form

Q.-1 Indian Army TES Recruitment 2025 Online Form Apply Last Date कब है?

Ans.- Indian Army TES Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2025 है।

Q.-2 Indian Army TES Bharti 2025 के लिए आयु सीमा कितनी है?

Ans.- Indian Army Technical Entry Scheme Bharti 2025 के लिए कम से कम 16 वर्ष 6 माह वर्ष जबकि ज्यादा से ज्यादा 19 वर्ष 6 माह वर्ष की आयु होनी चाहिए।

Q.-3 Indian Army TES Exam 2025 के लिए फॉर्म फीस क्या है?

Ans.- Indian Army Technical Entry Scheme Exam 2025 के लिए General/OBC/EWS व SC/ST सभी वर्गों के लिए 0/- रूपये की फॉर्म फीस निर्धारित की गई है।

Share It