Blog kaise banaye step by step in hindi, How to Create A Blog in Hindi – Fly Hindi

  • Post author:
  • Post category:blogger
  • Post comments:1 Comment
  • Reading time:11 mins read

Blog Kaise Banaye

नमस्ते दोस्तों, Fly Hindi के इस नये आर्टिकल में में आपका स्वागत करता हूं। दोस्तों जब भी हम किसी नई चीज के बारे में जानते हैं तो हमारी उसके बारे में जानने की उत्सुकता और बड़ जाती है, और अगर बात इंटरनेट से जुड़ी हो तब तो बस मन करता है कि कैसे भी कर के इसे में सीख लूँ। आपने Blogger और Blogging के बारे में तो सुना ही होगा, और आपके दिमाग में तरह – तरह के सवाल आये होंगे कि आखिर यह Blogging kya hoti hai या Blog kaise shuru kare तो आज में आपको इन्ही सवालों का जवाब दूँगा।

Blog Kaise Banaye Step By Step in Hindi

Blog kaise banaye step by step in Hindi

दोस्तों Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी है कि आपके पास Google का Account ( Gmail Account ) हो जो कि आजकल सभी के पास होता है। अगर नहीं है तो आप गूगल से फ्री में बना सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको Google पर अपने Google Account से Log in हो जाना है। अब आपको गूगल पर Blogger लिख कर Search करना है, उसके बाद आपको 1st लिंक पर क्लिक करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi

2. अब आपको यहां पर Create New Blog के बटन पर क्लिक करना है।

Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi

3. अब आपको Title के सामने अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और Address की जगह अपने ब्लॉग के लिए address लिखना है। अगर आपका Blog Address Available होगा तो नीचे तस्वीर में दिखाए अनुसार उसके सामने नीला सही का निशान आ जाएगा। अब आपको यहां पर कई सारे Templates दिए गए हैं आप इनमें से कोई सा भी अपने ब्लॉग के लिए चुन सकते हैं। जब यह सारी Process कर लेते हैं तो उसके बाद आपको नीचे दिए गए Create Blog के बटन पर क्लिक करना है।

Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
4. उसके बाद आपके सामने एक Pop up आएगा यहां पर आप अपने ब्लॉग के लिए Domain Search करके खरीद सकते हैं। अगर आप अभी Domain नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपको No Thanks पर क्लिक करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
5. अब यहाँ पर आपके ब्लॉग के लिए Dashboard खुल जाएगा यहां से आप अपने ब्लॉग को Manage कर सकते हो।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
अब हमें हमारे ब्लॉग पर कुछ Basic Settings करनी होगी जो कि बहुत ही आसान है।
6. अब Settings के अंदर Basic पर क्लिक करो।

Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
  • अब यहां पर सबसे पहले Title दिख रहा होगा तो अगर आप अपने ब्लॉग के Title को बदलना चाहते हो तो यहां से बदल सकते हो।
  • उसके बाद आपको Description के सामने Edit पर क्लिक करना है और अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है कि आपका ब्लॉग किस बारे में है यही आपके ब्लॉग का Description होगा। ध्यान रहे कि जब आप अपने ब्लॉग के लिए Description लिखें तो उसमें Keywords का उपयोग करें।
  • अब आपको Https Redirect जो कि No पर रहेगा उसे Yes कर देना। इससे यह होगा कि अगर कोई बिना https लगाए भी आपके site को search करता है तो वह Automatic Https पर आ जाएगा।
7. अब आपको Settings के अंदर Search Preferences पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले Description के सामने Edit पर क्लिक करके Meta Tags ( keywords ) लिखने है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
  • अब आपको Custom Robots Header Tags जो कि Disable रहता है उसे Enable करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
  • अब आपको नीचे Image में दिखाए अनुसार Check Box पर क्लिक करना ।यहाँ पर हम इसकी setting कर रहे हैं कि किस प्रकार के पेज गूगल में इंडेक्स होने चाहिए।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
इस तरह से आपको अपने ब्लॉग के लिए Basic Setting करनी है। यह सारी Setting कर लेने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखनी है।
दोस्तों Blog kaise banaye यह तो मेने आपको बता दिया अब में आपको बताता हूँ कि Blog par post kaise likhe.
8. ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए आपको अपने ब्लॉग के Dashboard पर जाना है फिर Create a New Post या फिर New Post के बटन पर क्लिक करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi

9. अब आपको सबसे पहले अपनी पोस्ट का Title लिखना है Title के बाद आपको अपनी पूरी पोस्ट लिखनी जिस प्रकार आपको नीचे Image में दिख रहा है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
जब आप पोस्ट और उसका Title लिखे तो उसमें Keywords का उपयोग करें ताकि आपकी पोस्ट गूगल में रैंक हो सके।

Post लिखते समय आपको Heading, Subheading, Images सभी का Use करना है। आपको कही से भी कॉपी पेस्ट नहीं करना है। आपको खुदका Original Content लिखना है।
10. जब आप पूरी पोस्ट लिख दें तो आपको अपनी पोस्ट को Lable देना है Lable का मतलब आपकी पोस्ट किस Category में है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
11. पोस्ट को Lable देने के बाद आपको अपनी पोस्ट के लिए Permalink सेट करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi

यह Default Automatic Permalink सेट होता है तो आप अगर Permalink बदलना चाहते हैं तो आपको Custom Permalink पर क्लिक करना है ओर अपनी पोस्ट के लिए Permalink सेट करना है।

12. अगर आप किसी एक Country को Target करना चाहते हैं तो आपको अपनी पोस्ट के लिए Location सेट करनी है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
13. अब आपको अपनी पोस्ट के लिये Search Description लिखना है। यहां पर आपको अपनी पोस्ट से संबंधित keywords का उपयोग करना है।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi
14. अब आपको अपनी पोस्ट को Publish करना है ।
Blog kaise banaye step by step in hindi
Blog kaise banaye step by step in hindi

दोस्तों Blogging करना कठिन नहीं है पर आसान भी नहीं है, लेकिन अगर आपका किसी चीज़ में Interest है और आपने उसे करने की ठान ली है तो आपके लिए कुछ भी कठिन नहीं है। 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको सब समझ आ गया होगा कि Blog kaise banaye अगर अभी भी आपके मन में कुछ सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं। 
Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.

This Post Has One Comment

प्रातिक्रिया दे