जयपुर में भूकंप के झटके, जल्द सुबह बजा कुदरत का अलार्म

You are currently viewing जयपुर में भूकंप के झटके, जल्द सुबह बजा कुदरत का अलार्म

दिनांक, 5 सितंबर 2023: जयपुरवासियों की सुबह की शुरआत फ़ोन के अलार्म से नहीं प्रकृति के अलार्म से हुई। जल्द सुबह जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पढ़ें पुरी रिपोर्ट।

आज मंगलवार सुबह जयपुर में तीन बजकर तेरह मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। पिछले महीने जुलाई में भी जयपुर में ऐसे ही भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। फिलहाल भूकंप के केंद की पुष्टि नहीं की गई है परंतु अनुमान जयपुर लगाया जा रहा है।

भूकंप का झटका सुबह तीन बजकर तेरह मिनट पर बताया जा रहा है। सुबह जल्दी 03:13 पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।

भूकंप का पहला झटका 03:13 मिनट पर आया जिसके बाद सोए हुए लोग नींद से उठकर घर के बाहर दौड़ पड़े। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गई है।

भूकंप के इन झटकों का असर प्रदेश के कई और स्थानों पर भी देखने को मिला। अभी तक इस भूकंप के झटकों से किसी जान माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।

आखिर क्यों होता है भूकंप: आपको बता दें भूकंप तब आते हैं जब पृथ्वी की भीतरी सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेटें चलती हैं और संचित तनाव को रिहा करती हैं, इस कारण से जमीन का हिलने लगती है।

अगर खलकर पैसे कमाना चाहते हो तो यह पढ़ो: पैसा कमाने वाले गेम्स

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.