South Indian Bank (SIB) Junior Officer Online Form 2025 ऑनलाइन फॉर्म जारी, यहाँ से करें अप्लाई

  • Post author:
  • Post last modified:मई 18, 2025
  • Post category:How To
SIB Junior Officer Recruitment 2025
South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025

SIB Junior Officer Recruitment 2025: South Indian Bank Ltd (SIB) ने हाल ही में SIB Junior Officer Recruitment 2025 के सम्बन्ध में हाल ही में अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार South Indian Bank ने South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025 Online Form प्राप्त करने शुरू कर दिए हैं।

वह सभी उम्मीदवार जो SIB Junior Officer Exam 2025 हेतु अप्लाई करने के लिए इच्छुक है, वह 19 मई 2025 तक 26 मई 2025 तक इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SIB Junior Officer Online Form 2025 से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पद की जानकारी के अलावा ऑनलाइन फॉर्म लिंक और फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी निम्नलिखित है।

Overview: South Indian Bank (SIB) Junior Officer Recruitment 2025 Online Form

CategoryNew Vacancy
Posts NameSIB Junior Officer Recruitment 2025
Vacancy Organization Board NameSouth Indian Bank Ltd (SIB)
SIB Junior Officer Official Websitesouthindianbank.com

Important Dates: SIB Junior Officer Online Form 2025

Application Start Date (ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रारंभ तिथि)15 May 2025
Last Date to Apply (ऑनलाइन आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि)14 June 2025
Last Date of Fee Payment (शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि)14 June 2025
SIB Junior Officer 2025 Exam Date (परीक्षा तिथि)As per Schedule
SIB Junior Officer Exam 2025 Admit Card Available (राजस्थान जूनियर केमिस्ट परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जारी)Before Exam

SIB Junior Officer Exam 2025: Application fees

General/OBC/EWS (सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)500/-
SC/ST (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)200/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान नकद अथवा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

SIB Junior Officer Notification 2025: Age Limit as on 01/08/2024

  • न्यूनतम आयु: NA
  • अधिकतम आयु: 28 Years
  • आयु में छूट साउथ इंडियन बैंक जूनियर ऑफिसर/बिजनेस प्रमोशन ऑफिसर भर्ती नियम 2025 के अनुसार दी गई है।

SIB Junior Officer Vacancy 2025: Eligibility

Post NameSIB Junior Officer Eligibility 2025
SIB Junior Officer Exam 2025/SIB Business Promotion Officer Exam 2025भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।

नौकरी का स्थान: भारत में कहीं भी।

SIB Junior Officer Bharti 2025: Category Wise Vacancy Details

General (UR)EWSBCEBCBC FemaleSCSTTotal
56141827052201143

साउथ इंडियन बैंक कनिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill South Indian Bank Junior Officer Online Form 2025 in Hindi)

South Indian Bank Junior Officer Online Form 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • साउथ इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट recruit.southindianbank.com/RDC/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दी गई “South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025” से सम्बन्धित सभी नियम एवं शर्तें और अधिसूचनाओं को पढ़ें।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  • अपने खाते में लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अन्तिम रूप से सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंट लें।

South Indian Bank Junior Officer 2025 Apply OnlineClick Here
SIB Official WebsiteClick Here

FAQ: South Indian Bank Junior Officer Online Form 2025 से जुड़े सवाल-जवाब

Q.-1 South Indian Bank Junior Officer Online Form 2025 Apply करने की अन्तिम तिथि क्या है?

Ans.- SIB Junior Officer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 28 मई 2025 है।

Q.-2 SIB Junior Officer Recruitment 2025 के लिए फॉर्म फीस क्या है?

Ans.- South Indian Bank Junior Officer Vacancy 2025 के लिए General/OBC/EWS वर्गों के लिए 500/- रूपये, जबकि SC/ST के लिए 200/- रूपये फॉर्म फीस निर्धारित की गई है।

Q.-3 SIB Junior Officer Vacancy 2025 के लिए आयु सीमा कितनी है?

Ans.- South Indian Bank Junior Officer Vacancy 2025 के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए, जबकि न्यूनतम आयु के लिए कोई प्रावधान नहीं है।

Share It