दोस्तों इंटरनेट की दुनिया में हम कई बार ऐसे शब्दों का उपयोग करते हैं, जिनका मतलब शायद हमे नहीं पता होता। हम बस सुने सुनाए शब्दों को बोलना शुरू कर देते हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए अगर हमें किसी शब्द का मतलब नहीं पता है तो हमें पहले उसके बारे में जानना चाहिए।
खासकर जब हम Whatsapp, Facebook या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का उपयोग करते हैं तो हमें कई एसी शॉर्टफ़ॉर्म देखने को मिलती है, जिनका मतलब हमें नहीं पता होता।
कई बार जब हम चैट करते हैं तो अपना समय बचाने के लिए हम शब्दों को पूरा लिखने के बजाय उन्हें छोटे रूप में लिखते हैं और उस समय हम कई ऐसे शब्दों का उपयोग भी करते हैं जिनका मतलब हमें नहीं पता होता। उन्हीं शब्दों में से एक शब्द है DP. हम कई बार DP बोलते हैं लेकिन आपमें से कितने लोग हैं जो इसकी Full Form जानते हैं।
अगर आप इसकी Full Form या इसका मतलब नहीं जानते हो तो टेंशन मत लो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बतायेंगे कि DP की Full Form क्या होती है और इसका क्या मतलब होता है।
WhatsApp DP की Full Form क्या है?
DP का मतलब
दोस्तों जब भी हम किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का उपयोग करते हैं तो वहां पर हमारी एक प्रोफ़ाइल बनी हुई होती है, और उस प्रोफ़ाइल में हमारी Photo भी लगी हुई होती है। जिसे हम Profile Photo के नाम से जानते हैं। हमारी उसी Profile Photo को DP कहा जाता है।
DP की Full Form
दोस्तों Dp का मतलब तो आप लोग जान ही गए होंगे। अब आप यह सोच रहे होंगे कि DP की Full Form क्या होती है। दरअसल DP का पूरा नाम Display Picture होता है जिसे छोटे रूप में DP कहा जाता है। Display Picture वह Picture होती है, जो आपने अपनी प्रोफ़ाइल पर लगा रखी होती है। इसी Display Picture को शॉर्टफ़ॉर्म में DP कहते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि DP किसे कहते हैं और इसकी Full Form क्या होती है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया कमेंट करके अपने विचार हमसे साझा करें ।