Free Fire Game क्या है? पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:अगस्त 31, 2023
  • Post category:Apps
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:4 mins read
Free Fire game kya hai

अगर आप ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो आपने फ्री फायर का नाम तो जरूर सुना होगा और आपके दिमाग में आया होगा की आखिर यह Free Fire क्या है और आखिर इतना पॉपुलर क्यों है। तो चलिए आपकी समस्या को दूर कर देते हैं क्यूंकि आज इस लेख में हम आपको फ्री फायर के बारे में बताने वाले हैं।

Free Fire क्या है?

Free Fire एक बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट गेम है और यह ऐप Android यूजर के लिए उब्लब्ध है इसका साइज केवल 674MB है, जिसे आप आसानी से Google Play Store से डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

यह गेम गरेना इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है इस गेम में आपको लिमिट टाइम लिमिट के अंदर ही अपने टास्क को लड़ना होता है। अंततः, जो खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों को मारकर बच जाता है वह विजेता होता है।

आप इसे स्क्वाड बनाकर भी खेल सकते हैं और PUBG की तरह इसे ऑनलाइन खेलकर अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं।

आप स्क्वैड बनाकर भी इसे खेल सकते हैं और यहां तक कि आप ऑनलाइन मोड में अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं, इस गेम का आनंद लेते हुए आपको दिए गए समय के अंदर गेम को खेलना और जीतना होता है।

इसके अलावा, आपको विभिन्न प्रकार के हथियार इकट्ठे करने का अवसर मिलता है और आप अन्य खिलाड़ियों को मारकर विजय प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग निशानेबाजी और लड़ाई वाले खेलों में अधिक रुचि रखते हैं, उनके लिए यह खेल बहुत दिलचस्प है क्योंकि यहां वे उन सभी चीजों का आनंद ले सकते हैं जो इन खेलों में हैं।

इस गेम की बढ़ती हुई लोकप्रियता का कारण यह भी है कि आप इसे खेलकर आनंद ले इस गेम की बढ़ती लोकप्रियता का कारण यह भी है कि आप इसे खेलने का आनंद ले सकते हैं और दूसरा कारण यह है कि इसका आकार कम होने के कारण हर कोई इसे आसानी से डाउनलोड कर सकता है और अपने डिवाइस पर खेल सकता है।

Free Fire गेम किस देश ने बनाया है?

आपको बता दें की फ्री फायर गेम भारत का नहीं हैं। Free Fire को सिंगापूर स्थित Garena नाम की कंपनी ने बनाया है। इस कपंनी के नाम पर ही इस गेम को Garena free fire के नाम से भी जाना जाता है।

Free Fire Game का मालिक कौन है?

फ्री फायर गेम की मालिक सिंगापूर स्थित Garena कंपनी है जिसके मालिक का नाम Forrest Li है। Forrest Li गरेना कम्पनी में CEO एवं Chaireman के रूप में कार्यरत हैं।

Free Fire Game कैसे डाउनलोड करें?

फ्री फायर गेम डाउनलोड करना बहुत आसान है। अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आप गूगल प्लेस्टोर से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास आईफोन है तो आप एप्पल एप्प स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। गरेना फ्री फायर को कंप्यूटर अथवा लैपटॉप पर भी खेला जा सकता है। अपने कंप्यूटर पर इसे खेलने के लिए आपको एंड्राइड एमुलेटर का इस्तेमाल करना होगा।

फ्री फायर में एकाउंट कैसे बनाएं?

फ्री फायर डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें अपना एक एकाउंट बनाना होगा। एक बार अकाउंट बन जाने के बाद आप जो भी गेम खेलेंगे उसकी डिटेल्स और लेवल आपके एकाउंट में सेव होते रहते हैं। जिससे यदि कभी आप गेम अनइनस्टॉल कर देते हो और बाद में वापस इंस्टाल करते हो तो आपका डाटा सुरक्षित रहेगा और आप उसी लेवल से अपना गेम शुरु कर पाएंगे जहां आपने छोड़ा था।

आइए जानते हैं की फ्री फायर गेम में एकाउंट बनाने अथवा लॉगिन करने का तरीका क्या है।

  • फ्री फायर इंस्टाल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है ओर आवश्यक एक्सेस प्रदान करने हैं।
  • अब आपके सामने लॉगिन करने के लिए 3 विकल्प आयेंगे। जिनमें फेसबुक, जीमेल, एवं VKontakte शामिल है।
  • आप जिस विकल्प से लॉगिन करना चाहते हैं उस पर क्लीक करें और आगे बढ़ें। उदाहरण के लिए यदि आप फेसबुक या जीमेल को चुनते हैं तो अगले स्टेप में आपसे आपकी एकाउंट डिटेल्स की पुष्टि करनी होंगी।

इस तरह आप फ्री फायर गेम में एकाउंट बना सकते हैं अथवा लॉगिन कर सकते हैं।

Free Fire Game कैसे खेलें?

अब जब आपको पता चल गया है की फ्री फायर एक कमाल का गेम है जो वाकई में बहुत पॉपुलर भी है। अब आप यह जरूर सोच रहे होंगे की इसे खेलते हैं । चलिए आपकी इस समस्या को भी दूर किये देते हैं। अगर आप फ्री फायर गेम खेलना चाहते हैं तो यहाँ पर नीचे दिए गए हमारे टिप्स आपके कुछ काम आ सकते हैं।

आइये जानते हैं की फ्री फायर गेम कैसे खेलते हैं।

  • जब आप फ्री फायर गेम को डाउनलोड कर इस पर अपनी आईडी बना चुके हों और इसे खेलने के लिए एकदम तैयार हों तो इसे ओपन करें।
  • गेम ओपन होते ही आपके सामने होमपेज आएगा जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे उसमें से आपको Start के विकल्प पर क्लीक करना है।
  • गेम स्टार्ट करने पर आपकी गेम की शुरुआत एक प्लेन से होगी जिसमें आप और आपके साथी बैठे होंगे। गेम के मुताबिक आपको प्लेन से कूदना होगा।
  • कोई भी अच्छी जगह या बहुत सारे घरों वाले इलाके में प्लेन के पहुँचते ही आप प्लेन से Jump कर सकते हैं।
  • प्लेन से कूदने के बाद आप जहाँ भी उतरो वहां पर आपको बन्दुक औरअतिरिक्त हथियार ढूंढ़कर अपने पास लेने होंगे।
  • जब आप हथियार ढूंढ लो तो अब बारी आती है अपने दुश्मनों को ढूंढ़ने की और उन्हें ख़त्म करने की। जिस भी टीम के लोग जल्दी विपक्षी दल को मारने में सक्षम होंगे वो इस गेम में जीत जायेंगे।

तो कुछ इस तरह से आप फ्री फायर गेम को खेल सकते हो। मेरे इस लिखावट से आपको थोड़ा बहुत आईडिया तो मिल गया होगा की आपको फ्री फायर गेम किस तरह खेलना है।

अगर आपकी फ्री फायर गेम की आईडी बैन हो गयी है तो ऐसे करें उपाय: फ्री फायर गेम की आईडी से बैन हटाने का तरीका

निष्कर्ष: फ्री फायर गेम पर अंतिम विचार

दोस्तों फ्री फायर गेम खेलना वाकई में मजेदार है। यही नहीं आजकल को ऐसे ऑनलाइन तरीके भी हैं जिससे आप फ्री फायर गेम से पैसे भी कमा सकते हैं। खैर हमें आशा है की आपको इस लेख से फ्री फायर गेम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हुई होगी। वैसे तो हमने लगभग सारी जानकारी यहाँ दी है लेकिन फिर भी यदि कुछ ऐसा है जो आपको समझ ना आ रहा हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

FAQ: फ्री फायर गेम से जुड़े सवाल – जवाब

  1. फ्री फायर गेम कब लांच हुआ था?

    फ्री फायर गेम पहली बारे 23 अगस्त 2017 को लांच हुआ था।

  2. फ्री फायर गेम किस देश का है?

    फ्री फायर गेम को सिंगापूर में स्थित Garena नाम की कंपनी ने बनाया है।

Share It