Instagram Dark Mode Kaise Kare? इंस्टाग्राम डार्क मोड ऑन-ऑफ करना सीखें

  • Post author:
  • Post last modified:अक्टूबर 7, 2023
  • Post category:Internet
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:4 mins read
Instagram dark mode kaise enable kare

आपने इंस्टाग्राम पर Dark Mode के नए अपडेट के बारे में तो सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं, Instagram Dark Mode Kaise kare. अगर नहीं तो यह आपको जरूर जानना चाहिए। पहले आप केवल फोन की थीम को ही डार्क मोड में बदल सकते थे और अब आप अपने इंस्टाग्राम एप्प में भी Dark Mode Enable कर सकते हैं।

आजकल लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। ऐसे में जब आप रात में इंस्टाग्राम का यूज करते हैं, तो इससे आपकी आँखों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन अगर आप अपने इंस्टाग्राम में डार्क थीम ऑन कर लेते हैं, तो यह आपकी आँखों के लिए भी बेहद फायदेमंद होगा। तो आइये अब जानते हैं कि इंस्टाग्राम में डार्क मोड कैसे किया जाता है।

Dark Mode क्या है, जानें फोन में डार्क मोड ऑन करने का तरीका: Dark Mode क्या है, डार्क मोड कैसे ऑन करें – पूरी जानकारी

Instagram में डार्क मोड कैसे करें?

दोस्तों इंस्टाग्राम में डार्क मोड अप्लाई करना बहुत ही आसान हैं। इसके लिए आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना हैं। नीचे आपको हमने कुछ स्टेप्स बताये गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपने इंस्टाग्राम में Dark Theme Enable कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्प ओपन करें। यदि आपका अकाउंट लॉग इन न हो तो इसे लॉग इन कर लें। लॉग इन करने के लिए पहले अपना अकाउंट का यूजर नेम या फिर ईमेल आईडी डालें और नीचे पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें।
  • अब प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब ऊपर राइट साइड में दिख रहे तीन हॉरिजेंटल लाइन्स (≡) के आइकॉन पर क्लिक करें।
instagram me dark mode kaise kare
  • इसके बाद “Settings” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Instagram dark mode on karna sikhe
  • फिर “Theme” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
dark mode ke liye theme par click kare
  • थीम पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर तीन प्रकार की थीम दिखाई देगी। तो यहाँ दिख रहे “Dark” के ऑप्शन के सामने क्लिक करें।
dark mode par click kare
  • जैसे ही आप डार्क मोड पर क्लिक करेंगे, आपके इंस्टाग्राम की थीम डार्क में बदल जायेगी।
instagram dark mode enable

इस तरह आप किसी भी इंस्टाग्राम एप्प की थीम चेंज कर सकते हैं।

अगर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हो तो यह पढ़ो: इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के कामगार तरीके

इंस्टाग्राम डार्क मोड बंद कैसे करें?

अगर आप इसे वापस अपनी डार्क थीम को बदलना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम की डार्क मोड थीम को लाइट मोड में चेंज कर सकते हैं।

  • Instagram App ओपन करें।
  • यदि आपका अकाउंट लॉग इन न हो तो इसे लॉग इन कर लें।
  • अब प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब ऊपर राइट साइड में दिख रहे तीन हॉरिजेंटल लाइन्स (≡) के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Settings” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “Theme” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर “Light” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इस तरह वापस आपके इंस्टाग्राम एप्प की थीम लाइट हो जाएगी और dark mode enable हो जायेगा।

निष्कर्ष: इंस्टाग्राम डार्क मोड

तो दोस्तों, अब आप जान गये होंगे कि Instagram me dark mode kaise enable kare. इंस्टाग्राम अपडेट के बाद इंस्टाग्राम के यूजर्स इंस्टाग्राम डार्क मोड को बहुत पसन्द कर रहे हैं। इस पोस्ट में दी गई जानकारी का उपयोग करके अब आप भी अपने इंस्टाग्राम में डार्क मोड ऑन कर सकते हैं। आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, कमेन्ट करके जरूर बताएं।

साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इंस्टाग्राम के डार्क मोड का मजा ले सकें और ऐसी ही रोचक जानकारी पता करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को जरूर फॉलो करें।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.