KOO APP क्या है, KOO APP से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:जनवरी 28, 2024
  • Post category:Internet
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:8 mins read
Koo App Kya Hai

क्या आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App के बारे में सुना है। क्या आप जानते है, Koo App Kya Hai दरअसल कू एप्प ट्विटर की तरह माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह एप्लीकेशन पूर्ण रूप से भारतीय एप्लीकेशन है जिसे भारत के डेवलपर ने बनाया है। हालाँकि ज्यादा चर्चित न होने के कारण इस एप्लीकेशन के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते है।

अगर आप भी भारत के माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस पोस्ट में हम Koo App से जुड़ी आवश्यक जानकारी जैसे कि Koo App क्या होता है, यह कैसे काम करता है और Koo App se Paise Kaise Kamaye आदि। लेकिन इससे पहले कि हम इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करें। आइये जानते है, Koo Kya Hai

Koo App क्या है (What is Koo App in Hindi)

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह Koo App भी Twitter की तरह ही माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आप अपने दोस्तों और जानकारों के अलावा अन्य पॉपुलर पर्सनेलेटी को भी फॉलो कर सकते हैं और उनके साथ चैट भी कर सकते हैं।

Koo एप्लीकेशन पर यूजर एक बार में ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट तक का वीडियो या ऑडियो और इसके अलावा 400 कैरेक्टर की पोस्ट शेयर कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को यूजर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य 10 भारतीय भाषाओँ जैसे बंगाली, पंजाबी, गुजराती, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, असमिया और तमिल मराठी में भी उपलब्ध है।

कू एप्प को Play store से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को एक मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी रेटिंग भी 4.8 है। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Koo APP पर अकाउंट कैसे बनाए?

अब क्योंकि आप कू एप्प के बारे में जान गए है, आइये अब जानते है, Koo App Par Account Kaise Banaye. Koo App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है। लेकिन यदि आप इसे डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप इसे बिना डाउनलोड किए भी इसकी वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Koo App Account बनाने के लिए आप नीचे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  • कू एप्प डाउनलोड करें: सबसे पहले प्ले स्टोर या Koo App की वेबसाइट kooapp.com पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भाषा चुनें: उपलब्ध भाषाओँ में से अपनी सुविधानुसार कोई एक भाषा चुनें।
  • लॉग इन करें: नम्बर, गूगल अकाउंट या फिर email account से रजिस्टर करें और Get OTP पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन कन्फर्म करें: फिर जिस नम्बर, google account या ईमेल अकाउंट से अपने रजिस्टर किया है। उस पर प्राप्त OTP टाइप करें और एप्प में लॉग इन करे।

इस तरह कुछ आसान स्टेप्स में आप कू एप्प पर अपना यूजर अकाउंट बना सकते हैं और फिर इसका उपयोग कर सकते हैं। अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी Koo profile कम्प्लीट करनी होगी, ताकि आपकी प्रोफाइल ज्यादा आकर्षक लगे। अब क्योंकि आपको पता लग गया है कि कू एप्प पर अकाउंट कैसे बनाते है, तो आइये अब जानते है, KOO APP se Paise Kaise Kamaye

Koo App Se Paise Kaise Kamaye

Koo App नीचे कुछ तरीके बताए गए है, जिन्हें अपनाकर आप कू एप्प से पैसे कमा सकते हैं।

Daily Check In करके Koo App से पैसे कमाए

कू एप्प अपने यूजर्स को daily check in करके पैसे कमाने का मौका देता है। आप कू एप्प में डेली चेक-इन करके कई ऑफर्स और रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्प में लॉग इन करते हैं, आपको कुछ सिक्के और पॉइंट्स मिलते हैं। इन सिक्कों या पॉइंट्स को आप बाद में कैश या दूसरे ऑफर में इस्तेमाल कर सकते हैं। कू एप्प यूजर्स नियमित रूप से कू एप्प में रोजाना चेक-इन करके हर बार सिक्के और पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।

Refer & Earn द्वारा Koo App से पैसे कमाए

Refer & Earn कू एप्प से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। इसके लिए आपको कू एप्प डाउनलोड करने के बाद आप इस एप्प का रेफरल लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपके शेयर किए हुए रेफरल लिंक से कोई व्यक्ति इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करता है और इसमें अकाउंट रजिस्ट्रेशन करते समय आपके रेफर कोड का उपयोग करता है, तो इसके बदले में आपको रेफरल इनकम प्राप्त होती है।

ट्रैफिक डाइवर्ट करके Koo App से पैसे कमाए

Koo App से आप इनडाइरेक्ट तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले अपने कू एप्प पर फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे और फिर आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट की पोस्ट को शेयर करके उस पर ट्रैफिक डाइवर्ट कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं और एडसेंस या अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट का प्रचार करने के लिए एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

Youtube प्रमोशन करके Koo App से पैसे कमाए

Koo App का यूज केवल ब्लॉग/वेबसाइट पर ट्रैफिक डाइवर्ट करने के लिए ही नहीं बल्कि अपने फॉलोवर्स को यूट्यूब पर भी डाइवर्ट कर सकते हैं। आप अपने यूट्यूब चैनल के लिंक और पोस्ट को शेयर करके अपने यूट्यूब अकाउंट और पोस्ट पर ट्रैफिक भेज कर उससे कमाई कर सकते हैं और यूट्यूब द्वारा कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके से कर सकते हैं, अपनी यूट्यूब वीडियो वायरल जाने तरीका: YouTube Video वायरल कैसे करें? यूट्यूब वीडियो वायरल करने के तरीके

Affiliate Marketing से Koo App से पैसे कमाए

Affiliate Marketing भी Koo App से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। इसके लिए विभिन्न कम्पनियां अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग कराती है और यदि आपके शेयर किए गए लिंक से कोई कस्टमर उस कम्पनी का प्रॉडक्ट खरीदता है, तो इसके बदले में कम्पनी आपको अच्छा-खासा कमीशन देती है।

क्या आप जानते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग कैसे की जाती है अगर नहीं तो यह जरूर पढ़ें: Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

Sponsorship द्वारा Koo App से पैसे कमाए

अगर आपके Koo App अकाउंट पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स है, तो आप Sponsorship से भी पैसे कमा सकते हैं। आप कई ब्रांड्स और प्रॉडक्ट्स को स्पॉन्सर करके पैसे कमा सकते हैं। इस स्पॉन्सरशिप के लिए आपको पैसे दिए जाते है।

URL Shortnor द्वारा Koo App से पैसे कमाए

URL Shortnor से पैसे कमाने का तरीका भी बेहद आसान है। इसमें आपको एक बड़े यूआरएल को एक छोटे यूआरएल में बदलकर उस लिंक को विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइटों पर शेयर करना होता है। यदि कोई आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है तो आपको इसके लिए पैसे दिए जाते है।

प्रॉडक्ट बेचकर Koo App से पैसे कमाए

Koo App पर ऑनलाइन बेचकर कमा सकते हैं। आप चाहें तो कू एप्प पर अपना खुद के प्रॉडक्ट का प्रचार कर सकते हैं या फिर किसी प्रॉडक्ट को रीसेल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने अकाउंट पर अपने प्रॉडक्ट की फोटो व अन्य जानकारी शेयर करनी होती है। यदि किसी को आपका प्रॉडक्ट पसन्द आता है तो वह आपसे आपका प्रॉडक्ट खरीद सकता है।

इस तरह आप अलग-अलग तरीकों में से किसी भी तरीके से कू एप्प से पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो इनमें से कितने भी तरीके अपना सकते हैं। इसमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों प्रकार की इनकम प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप डायरेक्ट तरीकों से इनकम जनरेट करते है तो आपको इसे कैश में कन्वर्ट करके इन्हें इस एप्प में से निकाल सकते हैं। तो आइये जानते है, Koo App से पैसे निकालने का तरीका।

Koo App से पैसे कैसे निकाले?

कू एप्प से डायरेक्ट जनरेट वाली इनकम, जैसे कि Daily Check In और Refer & Earn से मिलने वाले कॉइन्स, रिवॉर्डस और पॉइंट्स आदि सभी कू एप्प के वॉलेट में ऐड होते है और इसे वॉलेट से निकालने और उन्हें कैश में कन्वर्ट करने के लिए आपको कू एप्प के नियम और शर्तों को पूरा करना होता है।

Koo App से कैश निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके कुछ सेकण्ड्स में अपने कैश को withdraw कर सकते हैं। तो आइये जानते है, Koo App Se Paise Kaise Nikale

  • अपना Koo App वॉलेट बैलेंस चेक करें: सबसे पहले अपने कू एप्प के वॉलेट बैलेंस में ऐड रेफरल कमीशन और अन्य प्रकार की आय का विवरण चेक करें।
  • पैसे निकालने का विकल्प चुनें: बैलेंस चेक करने के बाद Koo App में पैसे निकालने का विकल्प चुने। कू एप्प में पैसे निकालने के लिए डिजिटल वॉलेट, बैंक ट्रांसफर और यूपीआई (UPI) जैसे विभिन्न विकल्प उपलब्ध है। उपलब्ध विकल्पों में से आप अपनी सुविधानुसार किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।
  • पैसे withdraw करें: पैसे निकालने के विकल्प को चुनने के बाद आपको जिस विकल्प को चुना है। उस विकल्प से सम्बन्धित मांगी गई सभी बैंक डिटेल्स फिल करें और फिर अपना कैश ट्रान्सफर कर लें।

KOO APP इस्तेमाल करने के फायदे क्या है?

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही कू एप्प का यूज करने के भी बहुत सारे फायदे है। आइये जानते हैं, इनके बारे में।

  • Koo एप्लीकेशन पर यूजर्स अपना अकाउंट बनाकर उस पर पोस्ट, वीडियोज और फोटोज शेयर कर सकते हैं।
  • क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध होने के कारण इंग्लिश और हिंदी न जानने वाले यूजर भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
  • यूजर्स इस एप्प के माध्यम से यूजर्स पोल्स भी कंडक्ट कर सकते हैं।
  • अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही Koo यूजर्स भी एक दूसरे से चैट करने के लिए डायरेक्ट मैसेज (DMs) कर सकते हैं।
  • वॉयस और वीडियो फीचर होने के कारण कू एप्प में क्षेत्रीय भाषाओं में टाइप और पोस्ट करना बेहद आसान हो जाता है।
  • अपने दोस्तों से जुड़ने और उनसे चैट कर सकते हैं।
  • कू एप्प का यूज करने से आप देश में चल रही ट्रेंडिंग न्यूज के बारे में अपडेट रह सकते हैं।
  • पॉपुलर समाचार पत्रों के समाचार पढ़ सकते हैं।
  • कू एप्प यूज करने से भारतीय भाषाओं का महत्व भी बढ़ता है।

KOO App के बारे में अन्तिम राय

उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा कि Koo App Kya Hai क्या है। जैसा कि हमने अभी आपको बताया कि आप इस एप्लीकेशन को ट्विटर के एक विकल्प के रूप में भी अपना सकते हैं। यह एप्लीकेशन डिजिटल क्षेत्र में मातृभाषा के साथ भारतीय संस्कृति और समानता को बढ़ावा देता है। भारत के वह स्थानीय यूजर्स जो हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सोशल मीडिया ऍप्स नहीं चला पाते या उन्हें भाषा के कारण इस प्रकार के ऍप्स चलाने में दिक्कत होती है। वह इसे अपनी स्थानीय भाषा में चला सकते हैं, जो कि इस एप्प में उपलब्ध हो।

आपको हमारी यह पोस्ट koo app in hindi कैसी लगी, कमेन्ट करके जरूर बताए। साथ ही ऐसी ही नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को जरूर फॉलो करे। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप उसे भी कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

FAQ: KOO App से जुड़े सवाल-जवाब

  1. KOO APP क्या है?

    Koo App एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, इसे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म भी कह सकते हैं। यह एप्लीकेशन ट्विटर की तरह ही काम करता है।

  2. KOO App किस देश का एप्प है?

    KOO App एक भारतीय एप्लीकेशन है। इसे भारत में भारतीय डवलपर के द्वारा डवलप किया गया है।

  3. Koo App का मालिक कौन है?

    अप्रमेय राधा-कृष्ण ने कू एप्प को डवलप किया है। अप्रमेय राधाकृष्ण कू एप्प के सह-संस्थापक और सीईओ है। इन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.