जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाये – Step by Step पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:जुलाई 3, 2023
  • Post category:Internet
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:7 mins read
jio phone me instagram kaise chalaye

यदि आप भी एक जिओ फोन यूजर होने के साथ एक सोशल मीडिया लवर भी हैं तो आप अपने जिओ फोन में इंस्टाग्राम जरुर चलना चाहेंगे। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि jio phone me instagram kaise chalaye

कई जिओ यूजर्स जो सोचते हैं कि वह इंस्टाग्राम नहीं चला सकते हैं, उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको वह तरीका बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप भी अपने जिओ फोन में इंस्टाग्राम चलाने का लुफ्त उठा सकेंगे।

जिओ फोन में इंस्टाग्राम को कैसे डाउनलोड करें?

क्या जिओ फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकते हैं? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो हम आपको बता दें कि आप किसी भी कीपैड वाले जिओ फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप बिना डाउनलोड किए भी उसमें इंस्टाग्राम चला सकते हैं। आपने कई यूट्यूब वीडियो में देखा होगा कि लोग जिओ फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड करने का दावा करते हैं।

लेकिन हम आपको बता दें कि यह सभी वीडियो और उनके द्वारा किये जाने वाले सभी दावे झूठे होते हैं। असल में आप जिओ फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड कर ही नहीं सकते क्योंकि इंस्टाग्राम जिओ फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट नहीं करता। लेकिन अगर आपके पास जिओ का स्मार्टफोन है, तो आप उसमें इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकते हैं।

जिओ फोन ओएस सिस्टम पर काम करता है जो की एंड्राइड से बिल्कुल अलग है। अभी तक जिओ फोन के लिए इंस्टाग्राम एप्प नहीं बनाया गया है लेकिन यह संभावना है कि भविष्य में कम्पनी इसकी मांग की देखते हुए कम्पनी इसके लिए अलग से एप्प लॉन्च कर दे। जैसा कि पहले यूट्यूब और फेसबुक जिओ फोन को सपोर्ट नहीं करते थे तो कम्पनी ने इनकी मांग को देखते हुए जिओ फोन के लिए इन्हें लॉन्च कर दिया।

अगर भविष्य में ऐसा होता है कि कम्पनी जिओ फोन के लिए इंस्टाग्राम एप्प को लॉन्च करती है तो इसके बारे में आपको अपडेट दे देंगे। आइये अब जानते हैं कि जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चला सकते हैं।

यह भी जानें –

Jio Phone जियो फोन गर्म होता है तो क्या करें ?

Jio Phone Me IPL Live Kaise Dekhe – पूरी जानकारी हिंदी में।

Jio Phone me WhatsApp kaise chalaye | How to use WhatsApp on Jio Phone

जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाये?

नीचे हमने जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाये के बारे में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया है। इस प्रक्रिया को फॉलो कर आप बड़ी आसानी से अपने जिओ फोन में इंस्टाग्राम चला सकते हैं।

Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye

jio phone me instagram kaise chalaye
  • सबसे पहले अपने जिओ फोन के ब्राउजर को ओपन करें और सर्च बॉक्स में “instagram” लिखकर सर्च करें। जैसा कि ऊपर की फोटो में दिखाया गया है।
jio phone me instagram chlane ka trika
  • फिर सबसे ऊपर दिख रहे Login Instagram के लिंक पर क्लिक करें।
jio phone instagram account in hindi
  • अब क्योंकि हमें इंस्टाग्राम पर एक नया अकाउंट बनाना है, तो नीचे लिखे “Sign up” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
jio phone me instagram account kaise banaye
  • यहाँ आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के तीन विकल्प होते हैं। आप चाहें तो अपने फोन नम्बर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं। आप चाहें अपने फेसबुक अकाउंट से भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं अगर आपका कोई फेसबुक अकाउंट है तो और आप चाहें तो अपनी Email ID का उपयोग करके भी इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं, तो आप जिससे भी अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं, उस विकल्प का चयन कर लें। क्योंकि हम फोन नम्बर से इस अकाउंट को बना रहें है इसलिए हमने फोन नम्बर के विकल्प को चुना है। अगर आप भी फोन नम्बर के द्वारा अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो जहाँ फोन नम्बर लिखा है उस बॉक्स में अपना फोन नम्बर टाइप कर दें। लेकिन यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं तो “Sign up with Facebook” के विकल्प पर क्लिक करें और अपना फेसबुक आईडी और पासवर्ड डालें। इसी तरह यदि आप अपने ईमेल से अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो Email के विकल्प को चुने और अपना ईमेल एड्रेस टाइप करें।
jio phone me instagram account sign in
  • फिर नीचे दिख रहे “Next” के बटन पर क्लिक कर दें। इस बात का खास ख्याल रखें कि जो नम्बर आप इसमें टाइप करेंगे उस नम्बर पर आपको इंस्टाग्राम द्वारा एक OTP भेजा जाएगा। तो आपके पास उस नम्बर की सिम होना आवश्यक है। इसी तरह अगर आप ईमेल का उपयोग करेंगे तो आपके द्वारा रजिस्टर की गई आईडी पर OTP प्राप्त होगा।
jio me instagram download karne ka trika
  • अब आपके नम्बर पर जो कन्फर्मेशन कोड यानि ओटीपी आया है उसे फोटो में बताए गए तरीके के अनुसार बॉक्स में टाइप करें और नीचे दिख रहे “Next” के बटन पर क्लिक करें। यह ध्यान दें कि यह OTP आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाई करने के काम आता है और यह सिर्फ कुछ मिनटों के लिए ही एक्टिव रहता है। यदि उस समय के बाद आप इसका उपयोग करेंगे तो यह वेलिड नहीं रहेगा और आपको दूसरा कोड प्राप्त करना होगा। ऐसी स्तिथि में या कोड प्राप्त न होने पर आप “Resend SMS” पर क्लिक करके आप नया कोड प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप अपना नम्बर बदलना भी चाहते हैं तो “Change Number” के विकल्प पर क्लिक करके आप अपना नम्बर बदल सकते हैं और उस पर अपना कोड प्राप्त कर सकते हैं।
jio me instagram account kaise banaye
  • अब अपना इंस्टाग्राम यूजर नेम और पासवर्ड सेट करें और “Next” के बटन पर क्लिक करें।
jio phone me instagram account banane ka tarika
  • अपनी जन्मतिथि के लिए महीना, दिनांक और वर्ष को चुनें और फिर से नीचे लिखे “Next” के बटन पर क्लिक करें।
jio phone me instagram login karne ka trika
  • अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन गया है। अगर आप अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड सेव करना चाहते हैं तो “Save Info” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आप अपने अकाउंट को लोग आउट भी कर देते हैं तो जब भी दूसरी बार अपने अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो ब्राउजर अपने आप आपका यूजर नेम और पासवर्ड बता देगा और यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो “Not Now” के विकल्प पर क्लिक करें।

इस तरह से आप अपने जिओ फोन में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं। यह बेहद आसान है। अब आप भी अपने दोस्तों से इंस्टाग्राम पर जुड़ सकते हैं।

क्या आप भी जिओ फोन खरीदना चाहते हैं, अगर हाँ तो इसके बारे में और जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें: Jio Phone 3 Kaise Book Kare | Jio Phone Specification In Hindi

निष्कर्ष: जिओ फोन में इंस्टाग्राम पर अंतिम राय

हालाँकि जिओ फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड नहीं होता लेकिन ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार आप अपने जिओ फोन में भी इंस्टाग्राम चलाने का आनन्द उठा सकते हैं। इस पोस्ट में हमने जिओ फोन में इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

इस तरह से ब्राउजर द्वारा वेबसाइट से इंस्टाग्राम चलाना और इंस्टाग्राम एप्प चलाना एक ही बात है। इसमें भी आपको वह सभी सुविधाएं मिलती है, जो एक इंस्टाग्राम एप्प में मिलती है।

आपको हमारी यह पोस्ट jio phone me instagram kaise chalaye कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताए और साथ ही अगर आपका कोई सवाल हो तो भी आप कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

FAQ: जिओ फोन में इंस्टाग्राम से जुड़े सवाल – जवाब

क्या जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चला सकते हैं?

जी हाँ, आप अपने जिओ फोन के वेब ब्राउजर की सहायता से बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम चला सकते हैं।

क्या जिओ फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकते हैं?

जी नहीं, आप जिओ फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

जिओ फोन में Instagram पर क्या-क्या कर सकते हैं ?

इंस्टाग्राम आपको चैट करने रील्स बनाने, फोटो और वीडियो शेयर करने जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है। आप Instagram में जिओ फोन से अपनी स्टोरी को डाल और दूसरों की स्टोरी को देख सकते हैं।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.