पैसे कमाने वाली वेबसाइट (10+ Money Making Website in 2024)

Paise kamane wali website

इंटरनेट आपको घर बैठे महीने के लाखों रूपए कमा के दे सकता है लेकिन उसके लिए आपको इसका सही इस्तेमाल करना आना चाहिए। इंटरनेट से लाखों रुपये कमाने की बात में हवा में नहीं बोल रहा हूँ। बल्कि यह वास्तविकता है और आज कई लोग money making websites का इस्तेमाल करके इंटरनेट से पैसे कमा भी रहे हैं।

आज में आपको सबसे बढ़िया और विश्वसनीय Paise kamane wali website के बारे में बताऊंगा। चलिए शुरू करते हैं और आपको पैसे कमाने के लिए वेबसाइट बताते हैं।

fiverr paisa kamane wali website

पैसे कमाने वाली वेबसाइट में फ्रीलांसिंग वेबसाइट सबसे पॉपुलर होती है। Fiverr एक तरह की फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिस पर आप आपकी स्किल्स के अनुसार GIG लिस्ट कर सकते हो। Fiverr पर कई कम्पनिया और व्यक्ति skilled workers की तलाश में होते हैं ताकि वो उनसे काम करा सकें। ऐसे में यदि उन्हें आपकी लिस्ट की हुई GIG दिखती है तो वो आपसे सम्पर्क कर सकते हैं और आप उनका काम करके उनसे पैसे कमा सकते हैं।

Logo Designing से लेकर website development तक Fiverr पर आप हर तरह की स्किल के लिए अपनी Fiverr Gig लिस्ट कर सकते हो।

freelancer paisa wali website

Freelancer.in भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक अच्छी वेबसाइट है। इस पर रोजाना काम करने के लिए स्किल्ड वर्कर्स की आवश्यकता से जुडी लिस्टिंग आती रहती है। आपको अपना अकाउंट बनाकर ऐसी जॉब ढूंढ़नी होती है जो आप कर सकते हैं। इसके बाद आपको उस पर अपनी बोली लगनी होती है की आप कितने रूपए में उस काम को कर के देंगे। जॉब पोस्ट करने वाला व्यक्ति उसकी आवश्यकता और लगाई गयी बोली के अनुसार लोगों का चयन करता है और उन्हें काम देता है।

फ्रीलांसिंग के लिए यह वाकई में एक अच्छी वेबसाइट है। इस पर आप कई तरह के काम ढूंढ सकते हैं जिनमें Web Designing, Graphic Designing, Content Writing, SEO, PPC, Photography, Video Editing जैसे कई तरह के काम शामिल हैं।

Upwork online earning website

Upwork एक और पैसे कमाने वाली वेबसाइट है। यह भी खासकर फ्रीलांसर वर्कर्स के लिए ही है। आपको अपनी प्रोफाइल बनाकर इस पर उपलब्ध काम के लिए bidding करनी होती है। जॉब पोस्ट करने वाले व्यक्ति को यदि आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वो आपको काम देता है। जब आप work complete करके व्यक्ति को सौंप देते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं। Upwork पर भी अन्य फ्रीलांसिंग websites की तरह कई तरह की फ्रीलांसिंग जॉब्स उपलब्ध है।

truelancer paisa wali website

Truelancer एक ऐसी  भारतीय फ्रीलैंसिग Website है जहां कंटेंट राइटिंग ,टाइपिंग, virtual assistant, social media handling जैसे कामों के लिए पैसा दिया जाता है 

इस वक़्त Truelancer पर 2 लाख  से अधिक Freelancer है और 5 लाख से अधिक प्रोजेक्ट उपलब्ध हैं।

Flippa paise kamane ki website

Flippa एक तरह की reselling वेबसाइट है जिस पर आप Digital Assets बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इस पर वेबसाइट, डोमेन, इ कॉमर्स स्टोर, एवं अन्य डिजिटल बिज़नेस बेच सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपके पास कोई ब्लॉग है और यदि किसी कारणवश आप उसे बेचना चाहते हैं तो Flippa की मदद से आप उसे एक अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।

आपको Flippa वेबसाइट से पैसे कमाने का एक दमदार तरीका भी बताता हूँ। यदि आपके पास इस पर बेचने के लिए कुछ नहीं है तो पहले आप इसी वेबसाइट से कुछ अच्छा ब्लॉग या वेबसाइट ढूंढो कर उसे खरीद कर वापस फ्लिप्पा पर ही ऊँचे दाम में बेचकर पैसे कमा सकते हो।

TourPhotos online photo bechkar paise kamane wali website

अगर आप घूमने -फिरने के शौकीन है तो आपके फ़ोन में हर जगह के फ़ोन की कलेक्शन तो होगी की अगर हम बोले की आप इन फोटोज को sell करके पैसा कमा सकते है जी हाँ आप बिल्कुल सही सुन रहे है TourPhotos एक ऑनलाइन Photo Sell और Buy वेबसाइट है।

ऑनलाइन Photo Sell और Buy करने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। आपको साइट पर 2 options देखने को मिलेंगे एक Give Plan और Sell Plan.

Give Plan वाले Option से आप फ्री में अपने इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं और Sell Plan में आप अपनी इमेज को बेचने के लिए upload कर सकते हैं। 

जब आपके क्लाइंट को आपकी इमेज को खरीदेगा तो बदले में आपको पैसे  मिलेंगे। अगर आप फोटो खींचना पसंद हैं तो इस वेबसाइट से लाखों रुपया महिना कमा सकते हैं।

iwriter website paise kamen wali site hai

अगर आप एक Content Writer है तो आप इस वेबसाइट से अच्छे पैसे कमा सकते है इस वेबसाइट पर आप english और hindi या किसी भी अपनी मन-चाही भाषा में आर्टिकल लिख सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। iWriter वेबसाइट में आपको किसी भी तरह की फ्रॉड का कोई भी खतरा नहीं है।

Amazon Affiliate earning website details in hindi

Amazon Affiliate का मतलब है कि जब आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है और कोई आपके दिए Affiliate link से ख़रीदता है तो उसके बदले में आपको कमीशन के तौर पर पैसा दिया जाता है। इस तरह के काम को Affiliate Marketing कहा जाता है।

आप Amazon Affiliate का लिंक अपने दोस्तों के साथ लिंक शेयर करके, Youtube Channel बनाकर वह पर प्रोडक्ट की लिंक देकर WhatsApp या Telegram पर ग्रुप बनाकर या फिर ऑनलाइन Blogspot या WordPress पर Amazon Affiliate वेबसाइट बना कर भी शेयर कर सकते है और अच्छी commission को पा सकते है।

Dailyhunt Creator bhi paisa kamane wali website hai

Dailyhunt एक News Portal हैं जहाँ पर पर आप देश विदेश के News को पढ़ सकते हैं और आप न्यूज़ लिखकर पैसे भी कमा सकते है।

Dailyhunt ऑनलाइन पैसे कमाने वाले लोगो के लिए DH Creator ( Dailyhunt Creator ) का Program चलाता हैं, जिसमे आप Dailyhunt के लिए न्यूज़,आर्टिकल्स लिख पैसा पैसा कमा सकते है और पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं।

Paisa Wali Websites

Google AdSense से आज करीब 90% लोग कमा पाते हैं। इसके लिए आपके पासखुद का Blog, Website, App, या Youtube Channel होना चाहिए। जिसे आप Google AdSense के लिए approved करवाकर उससे पैसे कमा सकते है।

अगर आप एक ब्लॉग लिखते है तो आप उस पर Google Adsense का Ads अपने ब्लॉग को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। वही अगर आपके पास Youtube Channel हैं, तो आप अपने Channel को भी Adsense द्वारा Monetize करके भी पैसे कमा सकते हैं।

पैसा कमाने वाली वेबसाइट पर अन्तिम राय

आशा है की आपको इस लेख से कुछ मदद अवश्य मिली होगी। दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाना आसान नहीं है, लेकिन जब आपको एक अछा प्लेटफार्म और तरीका पता चल जाता है तो आपके लिए यह कठिन काम भी आसान हो जायेगा। शायद इनमें से कुछ earning sites के नाम आपने पहले सुने भी होंगे, लेकिन केवल नाम सुनना काफी नहीं होता आपको योजना बनाकर काम करना होता है तभी आप इसमें success पा सकते हैं।

इसलिए आज ही जो भी skills आपमें है उस के अनुसार एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट को चुनकर उसपर अपना अकाउंट बनायें और एक लक्ष्य बनाकर काम करना शुरू करें।

FAQ: पैसा कमाने वाली वेबसाइट से जुड़े सवाल-जवाब

  1. पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

    iWriter, Amazon Affiliate, Fiverr, AdSense जैसी कई websites पैसे कमाने वाली वेबसाइट है।

  2. क्या ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है?

    जी हां, वर्तमान में कई लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने वाली साइट पर काम करके पैसे कमा रहे हैं।

Share It