Meesho Kya Hai, मीशो से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में

meesho kya hai

Meesho के बारे में तो आपने जरूर सुना ही होगा। आज मीशो हजारों लोगों की कमाई का जरिया बना है। आप भी इसके जरिए अपना खुद का रेसेलिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो अगर आप मीशो के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको एक बार हमारी यह पोस्ट “Meesho Kya Hai” जरूर पड़नी चाहिए।

इस पोस्ट में हमने मीशो क्या है से लेकर यह कैसे काम करता है और आप कैसे इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं, के बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी है। लेकिन इससे पहले कि हम इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करें, आइये चाहते है कि मीशो क्या है

Meesho क्या है (What is Meesho in Hindi)

Amazon, Flipkart जैसी अन्य E-commerce websites की तरह ही एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसका उपयोग करके आप होलसेल रेट में ऑनलाइन प्रोडक्टस खरीद सकते है। इसमें सभी के लिए हर प्रकार के घरेलू सामान और फैशन जैसे कपड़े, एक्सेसरीज, जूते-चप्पलें आदि सभी चीजें शामिल होती है।

Meesho का Head Office बेंगलुरु में है और वर्तमान में इसका फण्ड 500 मिलियन डॉलर से भी अधिक है। ई-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा Meesho एक प्रकार का Reselling App भी है, इसके जरिए आप ऑनलाइन बिजनस भी कर सकते है। इससे प्रॉडक्ट्स खरीदकर आप उस प्रॉडक्ट पर अपना मार्जिन निकालकर Reselling कर सकते है।

आज हजारों लोग मीशो का उपयोग करके Online Reselling के द्वारा अच्छी-खासी कमाई कर रहे है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस बिजनस को करने के लिए किसी इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं है। Meesho एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो आपको एक Zero Investment bussiness plan प्रदान करता है।

Meesho App कैसे यूज करें (How to use Meesho app in Hindi)

Meesho एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको मीशो एप्प पर अपना अकाउंट बनाकर लॉग इन करना होगा। इसमें लॉग इन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करन होगा।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Meesho एप्प को इनस्टॉल कर लें।
  • इसके बाद मीशो को Open करने पर आपको एक प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा तो Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नम्बर डाल कर “Send OTP” के बटन पर क्लिक करें।
  • यह एप्प आपके नम्बर पर प्राप्त हुए OTP को स्वतः ही Verify कर लेगा और फिर आपसे कुछ परमिशन मांगेगा।
  • तो आपको इन सभी को परमिशन देनी होगी ताकि आप इसका उपयोग कर पाएं इसके लिए Allow और Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे कुछ अन्य जानकारी जैसे Name, Gender आदि मांगी जाएगी, इसे आप अपनी सुविधानुसार प्रदान कर सकते हैं और चाहें तो स्किप भी कर सकते हैं।

यह प्रोसेस पूरी करने के बाद आप मीशो के होमपेज पर पहुँच जाएगें अब आपका Meesho App यूज करने के लिए तैयार है।

Meesho App पर ऑर्डर कैसे बुक करें

Meesho App पर ऑर्डर बुक करना बेहद आसान है। नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर आप अपनी पसन्द का ऑर्डर बुक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Meesho एप्प को इनस्टॉल करके ऊपर बताई गई स्टेप्स फॉलो करके इसमें लॉग इन कर लें।
  • अब आपको जो भी प्रॉडक्ट ऑर्डर करना है, उस प्रॉडक्ट पर क्लिक करें।
  • फिर वहाँ दिख रहे “Buy Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने प्रॉडक्ट का Size और Quantity सेलेक्ट करें।
  • फिर “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको उस प्रॉडक्ट की सभी डिटेल्स और प्राइज दिखाई देगी, नीचे दिख रहे “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब जिस कस्टमर को यह प्रॉडक्ट डिलीवर करना चाहते हैं, उसके नाम और पते को इसमें ऐड करें।
  • इसके बाद पेमेन्ट करने के लिए Payment Method को सेलेक्ट करें। इसके लिए आपको Cash on Delivery (COD), UPI Payment, Credit Card, Debit Card जैसे कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते है।

अब क्योंकि आप यह जान चुके हैं कि Meesho से ऑर्डर बुक कैसे करें आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि Meesho से पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं, Meesho से पैसे कैसे कमायें

Meesho से पैसे कैसे कमायें

जैसा कि हमने पहले बताया Meesho से न केवल आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, बल्कि इसका उपयोग कर आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते है। Meesho पर उपलब्ध समान शेयर करके और फिर उन्हें resale करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रॉडक्ट को शेयर करने के लिए आप व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया एप्प्स का उपयोग कर इसे शेयर कर सकते है। यदि आप ऑर्डर बुक कर लेते है, तो Delivery और Return की सारी प्रॉसेस Meesho द्वारा ही की जाती है। सबसे पहले उन प्रॉडक्ट्स को सेलेक्ट कर लें, जिन्हें आप बेचना चाहते है और जिनकी बिक्री ज्यादा हो सके।

इसके लिए आपको एप्प में ही प्रॉडक्ट के साथ Share का बटन दिखेगा जिसका उपयोग कर आप आसानी से किसी भी प्रॉडक्ट्स को शेयर कर सकते है। इस बटन पर क्लिक करने पर आपका Whatsapp ओपन होगा और साथ ही उस प्रॉडक्ट के सभी फोटो भी डाउनलोड हो जाएंगे।

इसके बाद आप जिस भी कांटेक्ट या ग्रुप को इस प्रॉडक्ट के बारे में बताना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और “Send” के आइकॉन पर क्लिक करके भेज दें। अब आपको उस प्रॉडक्ट के बारे में अन्य डिटेल्स भी बतानी होगी तो इसके लिए वापस बैक के बटन पर क्लिक करके वापस से Meesho पर आ जाए और उसी कांटेक्ट को सेलेक्ट करके प्रॉडक्ट की डिटेल्स भी सेंड कर दें।

ऑर्डर प्राप्त होने पर उसे मीशो से बुक कर दें। इस तरह आप इससे रीसेलिंग भी कर सकते हैं। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर रीसेलिंग वाले प्रॉडक्ट को ऑर्डर कैसे करें।

क्या आप जानते हैं कि आप अमेजन से पैसे भी कमा सकते हैं? अगर नही तो हमारा यह लेख जरूर पढ़ें : Amazon Se Paise Kaise Kamaye? अमेज़न से पैसे कमाने के 8 तरीके

मीशो पर रीसेलिंग प्रॉडक्ट कैसे ऑर्डर करें?

यदि कोई कस्टमर प्रॉडक्ट को खरीदना चाहता है तो फिर आपको उस प्रॉडक्ट का Order Place करना होगा। Order Place करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Meesho एप्प को इनस्टॉल करके ऊपर बताई गई स्टेप्स फॉलो करके इसमें लॉग इन कर लें।
  • अब आपको जो प्रॉडक्ट ऑर्डर करना है, उस प्रॉडक्ट के पास दिख रहे “Buy Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपने प्रॉडक्ट का Size और Quantity सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको उस प्रॉडक्ट की सभी डिटेल्स और प्राइज दिखाई देगी, नीचे दिख रहे “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
  • फिर नाम और पते में अपने कस्टमर का नाम और उसी का पता ऐड करें।
  • इसके बाद पेमेन्ट करने के लिए Payment Method को सेलेक्ट करें। इसके लिए आपको Cash on Delivery (COD), UPI Payment, Credit Card, Debit Card जैसे कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते है।
  • इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे और “Reselling the order” के सामने दिख रहे Yes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप इस प्रॉडक्ट को रीसेल करके जितना पैसा कमाना चाहते हैं, उतना Margin सेलेक्ट करें। यह प्रॉफिट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ऐड हो जाता है।
  • अन्त में “Placing Order” पर क्लिक करके अपना ऑर्डर बुक करें।

इस तरह आप मीशो से किसी भी प्रॉडक्ट को रीसेल करके पैसे कमा सकते हैं। केवल यही नहीं इसके अलावा भी मीशो का उपयोग करने के बहुत सारे फायदे हैं। आइये जानते हैं, इनके बारे में।

Meesho App के फायदे

Meesho से ऑनलाइन शॉपिंग करने और इसका उपयोग करने के कई सारे फायदे हैं, जो कि निम्नलिखित है।

  • मीशो पर सभी प्रॉडक्ट्स होलसेल रेट में मिल जाते हैं।
  • मीशो पर सभी प्रॉडक्ट्स की Quality अच्छी रहती है।
  • मीशो पर पहला ऑर्डर बुक करने पर आपको भारी डिस्काउंट मिलता है।
  • मीशो के द्वारा आप Zero Investment में अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।
  • मीशो अपने ग्राहकों को Cash on Delivery की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • मीशो अपने ग्राहकों को Free Return Policy की सुविधा भी प्रदान करता है और प्रॉडक्ट पसंद न आने पर वह इसे बिना पैसा दिए रिटर्न भी कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर आप चाहें तो अपना खुद का प्रॉडक्ट लिस्ट करके भी सेल कर सकते हैं और अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप Business Logo की मदद से अपना Brand का एक लोगो तैयार कर सकते हैं और अपने प्रॉडक्ट को एक अलग पहचान दे सकते हैं।
  • अगर आप Weekly Target पूरा करते हैं तो आप और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
  • इस पर आप किसी भी प्रॉडक्ट का फोटो स्केन करके उसी के जैसा प्रॉडक्ट खोज सकते हैं।
  • Meesho अपने कस्टमर्स को उधार की भी सुविधा प्रदान करता है और Meesho Credits से कोई भी प्रॉडक्ट खरीदने पर आपको एक्स्ट्रा छूट भी प्राप्त होती है।
  • इन सभी के अलावा आप मीशो पर उपलब्ध Challenges और Lottery Spin के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।

Meesho के बारे में अन्तिम राय

दोस्तों, उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि मीशो क्या है, यह कैसे काम करता है और आप मीशो से कैसे पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि हमने बताया यह एक ऐसी वेबसाइट है। जहाँ से आप न केवल किफायती कीमत पर चीजें खरीद सकते हैं बल्कि मीशो के जरिए ही उन्हें बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं।

मीशो उन लोगों के लिए एक बेहद अच्छा जरिया है, जो घर बैठे कमाई करन चाहते हैं। आपको हमारी यह पोस्ट “Meesho Kya Hai” कैसी लगी, हमें कमेन्ट करके जरूर बताए। साथ ही अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो आप उसे भी कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

आप चाहें तो हमरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो कि Meesho se paise kaise kamaye और वह भी इसका लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही ऐसी नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को फॉलो करना न भूलें।

FAQ: Meesho से जुड़े सवाल-जवाब

  1. मीशो से कितना पैसा कमा सकते हैं?

    अगर आप मीशो से रेसेलिंग करते हैं, तो आप इससे आराम से 10 से 12 हजार रुपए कमा सकते हैं और यदि आप खुद अपना प्रॉडक्ट लिस्ट करते हैं तो आप इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

  2. Meesho से रीसेल कैसे करें?

    इसके लिए आपको मीशो पर उपलब्ध प्रॉडक्ट्स को शेयर करके उनके लिए ऑर्डर प्राप्त करना होगा। फिर यदि आपको अपने किसी कस्टमर से ऑर्डर प्राप्त होता है तो आप उस प्रॉडक्ट को ऑर्डर करते समय आपको अपने कस्टमर का ही नाम और पता ऐड करना है और साथ में अपना मर्जिन सेलेक्ट करके ऑर्डर बुक कर देना है। जैसे ही कम्पनी को आपके ऑर्डर का पेमेन्ट प्राप्त होगा आपका मार्जिन अपने आप आपके बैंक अकाउंट में ऐड हो जायेगा। इस तरह से आप मीशो से रेसेलिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.