दोस्तों, यदि आप व्हाट्सप्प यूज करते हैं, तो अपने व्हाट्सप्प की सेटिंग्स में Two Step Verification Kya Hai का ऑप्शन तो देखा ही होगा। क्या आप जानते हैं, कि व्हाट्सप्प टू स्टेप वेरीफिकेशन क्या होता है, इसका उपयोग कैसे करते हैं, इसके फायदे और नुकसान क्या है। यदि आप व्हाट्सप्प यूज करते हैं और आपको यह पता नहीं है तो यह आपके लिए यह जानना बेहद आवश्यक है।
क्योंकि आज व्हाट्सप्प हमारे दैनिक जीवन की आदत बन गया है। इसके द्वारा हम अपनी कई सारी जानकारियाँ डॉक्युमेंट्स आदि चीजें एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में यदि कोई आपका व्हाट्सप्प अकाउंट हैक करके, इस जानकारी का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता है। इसीलिए यह बेहद आवश्यक है, कि आपका व्हाट्सप्प अकाउंट बेहद सिक्योर हो, ताकि आपकी सारी जानकारी सुरक्षित रहे और कोई भी इनका दुरुपयोग ना कर पाए।
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Whatapp Two Step Verification के बारे में बताएंगे। Two Step Verification व्हाट्सप्प में ऑप्शनल फीचर है, जो आपके व्हाट्सप्प अकाउंट को एक्स्ट्रा सिक्युरिटी देता है। इस आर्टिकल में आपको Whatsapp Two Step Verification क्या है से संबंधित सारी जानकारी दी गई है, तो आर्टिकल को आखिरी तक ध्यान से पढ़े।
- WhatsApp Two Step Verification क्या है ?
- WhatsApp Two Step Verification Enable कैसे करे?
- WhatsApp Two step Verification के फायदे क्या है ?
- व्हाट्सप्प टू स्टेप वेरीफिकेशन का पिन कैसे चेंज करें?
- व्हाट्सप्प टू स्टेप वेरीफिकेशन में ईमेल आईडी कैसे चेंज करें?
- WhatsApp Two Step Verification को Disable कैसे करें?
- व्हाट्सप्प अकाउंट में फोरगेट टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन रिसेट करना (Whatsapp Two Step Verification PIN Reset)
- सवाल – जवाब
WhatsApp Two Step Verification क्या है ?
व्हाट्सप्प के द्वारा हम अपनी कई सारी जानकारियाँ डॉक्युमेंट्स आदि चीजें एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। तो यह बेहद आवश्यक है, कि आपका व्हाट्सप्प अकाउंट बेहद सिक्योर हो, ताकि आपकी सारी जानकारी सुरक्षित रहे। Two Step Verification एक ऐसा फीचर है, जो आपके व्हाट्सप्प को एक्स्ट्रा सिक्यूरिटी प्रदान करता है।
Two Step Verification को Two Factor Authentication के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऑप्शनल फीचर है अगर आप अपने व्हाट्सप्प में Two Step Verification को इनेबल है तो आपको अपने वॉट्सऐप पर एक्सेस करने के लिए उसके जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर आए OTP का इस्तेमाल करना होता है। जब आप इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में इनेबल करते हैं तो आपको 6 अंकों का एक पिन सेट करना होता है।
अब अगर कभी आप अपने फोन में व्हाट्सप्प अनइंस्टॉल कर देते है और फिर वापस इंस्टॉल करते है या फिर आप किसी अन्य डिवाइस में अपने व्हाट्सप्प को एक्सेस करेंगे तो व्हाट्सप्प आपसे यह पिन मांगेगा और फिर इस पिन को डालकर आप अपने व्हाट्सप्प में एक्सेस कर सकते है। इसलिए इस पिन को याद रखना होता है। आप इसे अपने ईमेल अकाउंट भी कनेक्ट कर सकते है। ताकि अगर कभी ऐसा हो कि आप यह पिन भूल जाए तो ईमेल का उपयोग करके बड़ी आसानी से व्हाट्सऐप अकाउंट से टू-स्टेप वेरिफिकेशन को डिएक्टिवेट कर सकते है।
WhatsApp Two Step Verification Enable कैसे करे?
नीचे कुछ स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने WhatsApp में 2 Step Verification Enable कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करें।
- ऊपर राइट हैंड़ साइड दिख रहे 3 बिंदु पर क्लिक करें और फिर Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर यहाँ दिख रहे Two Step Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नीचे की ओर दिख रहे Enable के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब पिन/पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करें। फिर इसे कन्फर्म करें।
- अब अगर आप इसे अपने ईमेल अकाउंट से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो जिस ईमेल आईडी से इसे कनेक्ट करना हैं, उस ईमेल आईडी का Address डालें और Next पर क्लिक करें। लेकिन अगर आप इसे किसी ईमेल आईडी से कनेक्ट नहीं करना चाहते, तो Skip पर क्लिक करें।
- यदि आपने ईमेल आईडी डाली है, तो इसे Confirm करें और यदि Skip पर क्लिक करा होगा तो इसकी आवश्यकता नहीं है।
- अन्त में Done पर क्लिक करें।
WhatsApp Two step Verification के फायदे क्या है ?
व्हाट्सप्प में Two Step Verification Enable करने के कई सारे फायदे हैं। यदि आप Two Step Verification का उपयोग करते हैं, तो आपका व्हाट्सप्प अकाउंट अन्य व्हाट्सप्प अकाउंट की तुलना में जिसमें कि Two Step Verification Enable नहीं है, उससे दो गुना अधिक सिक्योर रहता है।
Two Step Verification Whatsapp से आपका व्हाट्सप्प अकाउंट आपकी अनुमति के बिना कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता है, यदि कोई ऐसा करने की कोशिश की करता है, तो आपके नम्बर पर OTP आ जायेगा और जब तक वह OTP नहीं डाल देता आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता। इसके अलावा यदि कोई आपका अकाउंट हैक करने की कोशिश भी करता है, तो आपको यह भी पता लग जाता है, कि आपके अकाउंट को कोई एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है, तो आप सतर्क हो जायेंगे और साथ ही आप चाहें तो अपना व्हाट्सप्प अकाउंट का Two Step Verification Pin भी चेंज करके और स्ट्रॉन्ग रख सकते हैं।
इसका एक बड़ा फायदा यह भी है, कि यदि गलती से आपकी सिम गुम जाती है या किसी कारण बन्द हो जाती है और नम्बर किसी ओर के पास चला जाता है, तो भी वह आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पायेगा। जब तक उसे वह 2 Step Verification के पिन पता ना हो। इसके अलावा यदि आपका फोन कहीं गुम या चोरी हो जाता है और आपने अपने व्हाट्सप्प अकाउंट में Two Step Verification Enable कर रखा हो, तो आप अपने गूगल अकाउंट से भी अपने व्हाट्सप्प अकाउंट का पूरा डेटा क्लियर कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प टू स्टेप वेरीफिकेशन का पिन कैसे चेंज करें?
यदि आप व्हाट्सप्प अकाउंट के टू स्टेप वेरीफिकेशन का पिन चेंज करना चाहते हैं, तो आप जब चाहें तब इन्हें बड़ी आसानी से चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे कुछ निर्देश दिए गए हैं।
- सबसे पहले अपने फोन मे WhatsApp ओपन करें।
- फिर Settings में जाए।
- यहाँ दिख रहे Two Step Verification को सेलेक्ट करें।
- अब Change Pin के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर नया पिन नम्बर डालें जो आप रखना चाहते हैं, और Next पर क्लिक करें।
- अब वापस नया पिन डालकर उसे Confirm कर लें और Save पर क्लिक कर दें।
अब आपका नया पिन सेट हो गया है, अब यदि आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को एक्सेस करना चाहेंगे, तो आपको यही न्यू पिन नम्बर डालना पड़ेगा। तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने व्हाट्सप्प अकाउंट के टू स्टेप वेरीफिकेशन का पिन चेंज कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प टू स्टेप वेरीफिकेशन में ईमेल आईडी कैसे चेंज करें?
यदि कभी आप अपना Two Step Verification Pin भूल जाते हैं, तो यह जिस ईमेल आईडी से कनेक्ट रहेगा उस ईमेल आईडी के जरिये आप अपना न्यू पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। इस तरह यह बहुत ही आवश्यक है, कि आप इसमें सही ईमेल आईडी का उपयोग करें।
यदि कभी आपको किसी कारण व्हाट्सप्प टू स्टेप वेरीफिकेशन में ईमेल आईडी चेंज करनी हो, तो आप वह भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स फाॅलो करने पड़ेंगे।
- अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प ओपन करें।
- Settings में जाएं।
- Two Step Verification को सेलेक्ट करें।
- Change Email Address पर Click करें।
- अब जिस ईमेल आईडी से आप इसे कनेक्ट करना चाहते हैं, उसका एड्रेस यहां लिखें और Next पर क्लिक करें।
- अब वापस वही ईमेल आईडी का एड्रेस डालकर अपनी ईमेल आईडी को कन्फर्म कर लें।
इस तरह आप Two Step Verification में ईमेल आईडी को भी चेंज कर सकते हैं।
WhatsApp Two Step Verification को Disable कैसे करें?
- WhatsApp की settings में जाएं।
- Two Step Verification पर क्लिक करें।
- यहाँ दिख रहे Disable के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपसे वापस पूछा जायेगा तो वापस Disable पर क्लिक करें।
इस तरह आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट में Two Step Verification को Disable कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प अकाउंट में फोरगेट टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन रिसेट करना (Whatsapp Two Step Verification PIN Reset)
यदि कभी ऐसी स्थिति आ जाती है, कि आपका फोन गुम जाता है या सिम गुम जाए या फिर कोई ओर कारण हो और आपको न्यू डिवाइस में अपने पुराने व्हाट्सप्प अकाउंट को एक्सेस करना हो और आप उसका टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन भूल जाते हैं, तो आप इसे Reset भी कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प अकाउंट में दो तरीकों से टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन रिसेट किया जा सकता है। यदि अपने व्हाट्सप्प अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन Enable करते समय आपने उसे ईमेल आईडी से कनेक्ट करा होगा तो आप बड़ी ही आसानी से अपना टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन चेंज या रिसेट कर सकते हैं, लेकिन यदि अपने इसे Enable करते समय ईमेल आईडी नहीं डाली हो, तो फिर इसे रिसेट करने के लिए अलग प्रोसेस करनी होगी।
यहाँ हम आपको दोनों ही तरह से Two Step Verification के Forget Pin को Reset करना बता रहे हैं, तो आइये जानते हैं Whatsapp Two Step Verification Pin Reset कैसे करें।
1. ईमेल आईडी से टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन केसे रिसेट करें
- व्हाट्सप्प अकाउंट में एक्सेस करें।
- अब आपसे Two Step Verification Pin माँगा जाएगा। वहीं आपको Forgot Pin का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- फिर Send Email के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपने जिस ईमेल आईडी से अपने टू स्टेप वेरीफिकेशन को वेरीफाई करा था, उस ईमेल अकाउंट को ओपन करें वहाँ Two Step Verification का Mail आया होगा। इसे ओपन करें और वहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- फिर Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह से आपका टू स्टेप वेरीफिकेशन Disable हो जाएगा। अब आप बिना वेरीफिकेशन पिन डाले, व्हाट्सप्प अकाउंट को ओपन कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो वापस से अपने व्हाट्सप्प अकाउंट Two Step Verification Enable कर सकते हैं। इस तरह आप न्यू पिन सेट कर सकते हैं।
2. ईमेल आईडी के बिना टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन केसे रिसेट करें
यदि अपने टू स्टेप वेरीफिकेशन को ईमेल आईडी से वेरीफाई नहीं कराया हो या फिर किसी ओर कारण से ईमेल प्राप्त नहीं हो पा रही हो, तो आप बिना ईमेल की सहायता लिए भी टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन को Reset या Enable कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक बार अपने रजिस्टर्ड नम्बर से अकाउंट को वेरीफाई करे।
- फिर टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन मांगेगा क्योंकि हमें पिन पता नहीं है, तो फॉरगेट पिन पर क्लिक करे।
- इसे 7 दिनों के लिए छोड़ दें।
- फिर 7 दिनों बाद Whatsapp Open करे, Forget Pin पर क्लिक करे।
- Reset पर क्लिक करे।
इस तरह आप अपने पुराने व्हाट्सप्प अकाउंट को अपने व्हाट्सप्प नम्बर से बिना वेरीफिकेशन पिन के रीवेरीफाई कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपके उस अकाउंट के पुराने सारे मैसेज Delete कर दिए जाते हैं और यदि आप 30 दिन के बाद व्हाट्सप्प टू स्टेप वेरीफिकेशन कोड के बिना Verify करते है तो आपका पुराना व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट हो जायेगा और आप फिर से उस मोबाइल नम्बर से अपना नया व्हाट्सप्प अकाउंट बना सकते हैं।
सवाल – जवाब
Q. क्या व्हाट्सप्प 2 स्टेप वेरीफिकेशन को ईमेल आईडी से कनेक्ट करना जरूरी है या Skip कर सकते हैं?
A. यह आपके ऊपर निर्भर है, कि आप इसे अपने ईमेल आईडी से कनेक्ट करते है या Skip कर देते हैं। लेकिन अगर आप इसे अपने ईमेल आईडी से कनेक्ट करते हैं, तो यदि आप भविष्य में कभी व्हाट्सप्प अकाउंट का Two Step Verification Pin भूल जाते हैं तो आप कनेक्टेड़ ईमेल आईडी के द्वारा बड़ी आसानी से अपना पिन/पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। लेकिन यदि आप इसे अपनी ईमेल आईडी से कनेक्ट नहीं करते हैं और भविष्य में कभी आप इसका पिन भूल जाते हैं, तो आप इतनी आसानी से अपना पिन/पासवर्ड रिसेट नहीं कर पाएंगे। इसलिए जहाँ तक हो सके इसे अपने ईमेल आईडी से जरूर कनेक्ट करें।
Q. व्हाट्सप्प टू स्टेप वेरीफिकेशन को ईमेल के जरिए Disable करने के लिए क्या यह आवश्यक है, कि जिस फोन में व्हाट्सप्प अकाउंट हो उसी में ईमेल अकाउंट भी लॉगिन हो
A. नहीं, ऐसा आवश्यक नहीं है कि यदि आपको व्हाट्सप्प टू स्टेप वेरीफिकेशन को ईमेल के जरिए disable करने के लिए जिस फोन में व्हाट्सप्प अकाउंट हो उसी में ईमेल अकाउंट भी लॉगिन हो। आपका ईमेल अकाउंट किसी भी डिवाइस में ओपन हो आपको बस उस ईमेल अकाउंट पर आए हुए मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
अब आप ऊपर बताए गए स्टेप फाॅलो करके आप व्हाट्सप्प अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन को Disable कर सकते हैं। यह प्रोसेस आप कंम्प्युटर या लेपटॉप जेसी डिवाइस में भी कर सकते हैं, जिसमें आपकी वेरीफाई करी हुई ईमेल आईडी लॉगिन करी हुई हो।
यहाँ आपको ध्यान देना होगा कि यदि अपने टू स्टेप वेरीफिकेशन Disable करने के लिए Request सेंड ना करी हो, तो इस लिंक पर क्लिक ना करें। हो सकता है, कि कोई ओर आपका अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा हो।
Q. क्या होगा अगर मैंने व्हाट्सप्प अनइंस्टाल कर दिया था और अब वापस इंस्टाल और वापस वही अकाउंट ओपन करना है, पर मुझे उसका Two Step Verification Pin याद नहीं ?
A. ऐसी स्थिति में आप चाहें तो टू स्टेप वेरीफिकेशन को ईमेल के जरिए Disable कर सकते हैं, या फिर अपने अकाउंट को रजिस्टर्ड नम्बर से वेरिफाई कर लें और फिर 7 दिनों के बाद आप बिना टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन के व्हाट्सप्प ओपन कर सकते हैं। यदि यहि प्रोसेस आप 30 दिन बाद करते हैं, तो आपका पुराना अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा और आपको नया अकाउंट बनाना पड़ेगा, जेसा कि हमने ऊपर बताया।
Conclusion
तो दोस्तों अब आपको समझ आ ही गया होगा कि ऑनलाइन अकाउंट्स को सिक्योर रखना कितना जरूरी है और साथ ही यह भी पता लग गया कि Whatsapp Two Step Verification Kya Hai, Whatsapp Two Step Verification Password Reset कैसे करे और यह आपके व्हाट्सप्प अकाउंट् को किस तरह से एक्स्ट्रा सिक्योर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सप्प 2 Step Verification के बारे मे सभी जानकारी दे दी है, लेकिन अगर Whatsapp Two Step Verification के बारे मे कोई भी सवाल हो तो आप कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट करके पुछ सकते हैं।