ATM Card क्या है, कैसे बनवाए – पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:अक्टूबर 7, 2023
  • Post category:Knowledge
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:5 mins read
ATM Card Kya Hai

दोस्तों आजकल हर किसी का एक बैंक अकाउंट होता है और हम रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार लेन-देन के लिए अपने बैंक अकाउंट का उपयोग करते है। लेकिन कई बार बैंक से पैसे निकालने, जमा कराने या ट्रान्सफर कराने के लिए आपको घंटों बैंकों की लम्बी लाइनों में लगना पड़ता है। अगर आप भी बैंकों की लम्बी लाइनों से परेशान हैं, तो इसका सबसे अच्छा विकल्प है, एटीएम कार्ड। क्या आप जानते हैं, ATM Card Kya Hai और आप इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

अगर नहीं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को जरूर पड़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको ATM Card से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसमें ATM Card क्या होता है, एटीएम कार्ड कितनी तरह के होते है, एटीएम कार्ड कैसे बनवाए आदि।

यह जानकारी आपके बैंकों में लगने वाले समय को बचा सकती है, इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। लेकिन इससे पहले कि हम इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें। आइये सबसे पहले जानते हैं, ATM Card क्या है

ATM Card क्या है (What is ATM Card in Hindi)

ATM Card एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जो किसी भी एटीएम मशीन में एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करता है। यह कार्ड एटीएम मशीन से यूजर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के काम आता है। साधारण एटीएम के अलावा चिप आधारित एटीएम भी उपलब्ध है। चिप वाले ATM मैग्रेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड से अधिक सुरक्षित और महंगे होते हैं।

जाने ATM से पैसे निकालने के तरीका: ATM Kya Hai और एटीएम से पैसे कैसे निकले?

ATM की बनावट

ATM Card के पिछले हिस्से में एक काले रंग का मेग्नेटिक स्ट्रिप लगी होती है और इस पर यूजर और उसके बैंक अकाउंट से सम्बन्धित से जानकारी अंकित होती है।

हर ATM Card का एक स्पेशल pin नम्बर होता है। इसी मैग्रेटिक स्ट्रिप में यूजर की पहचान संख्या और अन्य जानकारी व आवश्यक कोड इस तरह से लिखे होते हैं कि सामान्य आँखों से कोई भी व्यक्ति द्वारा इन्हें देखना सम्भव नहीं होता।

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं (ATM Types in Hindi)

  • वीजा एटीएम कार्ड (Visa ATM Card)
  • मास्टरकार्ड एटीएम कार्ड (MasterCard ATM Card)
  • रुपे एटीएम कार्ड (RuPay ATM Card)
  • कॉन्टैक्टलेस कार्ड (Contactless Cards)

ATM Card कैसे काम करता है?

एटीएम एक प्रकार का डाटा टर्मिनल होता है। यह होस्ट प्रोसेसर एटीएम और बैंक के मध्य एक मध्यस्थ कड़ी के रूप में काम करता है। एटीएम से पैसे निकालने के लिए जब भी कोई व्यक्ति अपने एटीएम कार्ड को मशीन में डालता है तो वह मशीन उस कार्ड को स्कैन कर लेता है और फिर मशीन द्वारा एटीएम पिन नम्बर माँगा जाता है।

इसके बाद यूजर जितने पैसे निकलना चाहता है, उसे उतना अमाउंट एटीएम मशीन में इनपुट करना होता है। नम्बर इनपुट करते ही यह होस्ट प्रोसेसर से कनेक्ट करता है और इस तरह यूजर एटीएम मशीन से पैसे निकाल पाता है। एटीएम एक डिजिटल ऑटोमेटेड मशीन होती है, जिसमें इनपुट, आउटपुट, मॉनिटर, माउस और कीबोर्ड जैसी सभी डिवाइस शामिल होती है।

ATM मशीन ATM Card के डाटा को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से इलेक्ट्रॉनिक डेटा मशीन भी कहा जाता है। ATM Card के अलावा चिप आधारित एटीएम भी मौजूद हैं। चिप वाले ATM मैग्रेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड से अधिक सुरक्षित और महंगे होते हैं।

एटीएम कार्ड की विशेषताएं क्या है?

एटीएम कार्ड में काले रंग का मैग्रेटिक स्ट्रिप लगा होता हैं। मैग्रेटिक स्ट्रिप में कार्ड से संबंधित समस्त जानकारी होती हैं। मशीन में ATM Card डालने पर मशीन इसमें निहित सभी डेटा पढ़ लेती हैं और आगे की कार्यवाही पूरी करती हैं। ATM मशीन को इलेक्ट्रॉनिक डेटा मशीन कहाँ जाता हैं। ATM Card के अलावा चिप आधारित एटीएम भी मौजूद हैं। चिप वाले ATM मैग्रेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड से अधिक सुरक्षित और महंगे होते हैं। आइये अब जानते है, ATM Card Kaise Banaye

ATM Card कैसे बनाएं (ATM Card Apply in Hindi)

एटीएम कार्ड बनवाने के दो तरीके है। इसमें से आप अपनी सुविधानुसार एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए किसी भी तरीके को अपना सकते हैं।

  • ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आवेदन करना।
  • बैंक की ब्रांच में जाकर फॉर्म के द्वारा एटीएम कार्ड अप्लाई करना।

नीचे हमने इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है। बताए गए तरीके के अनुसार आप अपने सम्बन्धित बैंक में अपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आवेदन करना (ATM Card Online Apply in Hindi)

ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बेहद आसान होती है। किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एटीएम के लिए अप्लाई करना होता है। इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और लेपटॉप होना चाहिए। आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

SBI Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Bank of Baroda जैसे सभी बैंक्स इस तरह की सुविधा प्रदान करते हैं और सभी बैंकों में एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया लगभग समान ही है।

बैंक की ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना (ATM Card Offline Apply in Hindi)

एटीएम कार्ड प्राप्त करने का दूसरा तरीका है, बैंक की ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना। यदि आप ऑनलाइन तरीके से अप्लाई नहीं करना चाहते हैं तो एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आप इस तरीके को अपना सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाकर फॉर्म के द्वारा अप्लाई करना होता है।

  • सबसे पहले अपने सम्बन्धित बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाए।
  • फिर बैंक अधिकारी से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म ले और उसे ध्यान से भरें।
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ आवेदन फॉर्म वापस बैंक में सबमिट कर दें।

इस तरह की आसान प्रक्रिया के साथ आप अपना atm card प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के कुछ समय बाद ही आपको अपने रजिस्टर्ड नम्बर पर इसका कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त हो जाएगा और निश्चित समयावधि में आपको अपना atm card भी प्राप्त हो जाएगा।

e-Check द्वारा डिजिटल तरीके से करें भुगतान, जाने ई-चेक से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें: e-Check क्या है, कैसे काम करता है?

ATM Card के बारे में अन्तिम राय

दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी से अब आप जान ही गए होंगे कि ATM Card क्या होता है। साथ ही आपको इसके उपयोग और atm card कैसे बनवाए के बारे में भी पता लग गया होगा। अगर आप लेन-देन करते समय बैंक में लगने वाला समय बचाना चाहते हैं और इस प्रक्रिया को आसान बनाना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक का एटीएम कार्ड जरूर बनवाना चाहिए।

आपको हमारी यह पोस्ट “ATM Card Kya Hai” कैसी लगी, कमेन्ट करके जरूर बताए। अगर आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में टाइप करके पूछ भी सकते हैं। आप चाहें तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। साथ ही ऐसी ही वैल्युएबल जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को जरूर फॉलो करें।

FAQ: ATM Card से जुड़े सवाल-जवाब

ATM Card बनवाने के बाद इसे चालू कैसे करें?

ATM Card मिल जाने के बाद आप इसे एटीएम मशीन से एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग से भी घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल एप्प से एक्टिवेट कर सकते हैं।

ATM Card के लिए अप्लाई करने के बाद कितने दिनों में एटीएम कार्ड मिल जाएगा?

किसी भी बैंक में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद आपको केवल 7 से 15 वर्किंग दिनों में एटीएम कार्ड मिल जाता है और इसकी जानकारी आपको बैंक द्वारा SMS के माध्यम से दे दी जाएगी। इसमें आपको एक ट्रैकिंग कोड भी दिया जाता है। इस ट्रैकिंग कोड से आप अपने एटीएम कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

क्या एटीएम कार्ड खो जाने पर नया एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं?

जी हाँ, अगर कभी आपका एटीएम कार्ड कही खो जाता है तो आप वापस से अपने नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ATM Card के लिए अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड न मिलने पर क्या करें?

ATM Card के लिए अप्लाई करने के बाद भी यदि बताई गई निश्चित समयावधि में आपको अपना कार्ड नहीं मिलता है तो आप अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर या बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.