CET Exam 2024: जानें CET Kya Hai और CET से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में।

CET kya hai

अगर आप भी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहें हैं, तो आपने CET यानि सीईटी के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि CET kya hai और CET Exam कौन-कौनसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनिवार्य है। यदि आप भी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बेहद उपयोगी साबित होगी।

इस पोस्ट में आपको CET क्या होता है के साथ ही CET Full Form, CET Exam Syllabus, पात्रताएं जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। लेकिन इससे पहले की हम सीईटी के बारे में जाने आइये जानते है, CET की फुल फॉर्म क्या होती है।

CET की फुल फॉर्म क्या है (What is CET Full Form)

CET की फुल फॉर्म “Common Eligibility Test” होती है।

हिन्दी में CET की फुल फॉर्म क्या होती है (CET Full Form in Hindi)

 हिन्दी में CET को “सामान्य पात्रता परीक्षा” कहते हैं।

CET क्या है (What is CET in Hindi)

CET एक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा है, जो कि National Level पर कराई जाती है। इसलिए इसे हिंदी में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी कहा जाता है। CET Exam को केंद्र सरकार के अन्तर्गत National Recruitment Agencies (NRA) द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है। CET Exam द्वारा गैर-तकनीकी प्राथमिक स्तर पर ग्रुप ‘B’ एवं ग्रुप ‘C’ पदों के लिए नियुक्ति की जाती है जो कि केंद्र सरकार के गैर-राजपत्रित (Non-gazetted) के अन्तर्गत होती है।

CET एग्जाम द्वारा कर्मचारी चयन आयोग (SSC), यानी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) जैसे विभागों हेतु केवल केंद्रीय स्तरीय पदों के लिए ही इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। CET Exam को क्लियर करने वाला छात्र Group B और Group C की किसी भी भर्ती के लिए सीधा Tier II हेतु पात्र माना जाता है।

यह एक बड़े लेवल पर कराई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा है, जिसका आयोजन हर वर्ष कराया जाता है और यह परीक्षा एक साल में एक बार ही होती है। इस परीक्षा में संपूर्ण भारत के ऐसे लाखों युवाओं द्वारा हिस्सा लिया जाता है, जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

सीईटी एग्जाम मुख्य रूप सरकारी भर्ती के लिए होता है। कुछ सरकारी नियुक्तियां ऐसी है जिनके लिए भारत सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को अनिवार्य कर दिया है। यदि आप इस एग्जाम को क्लियर नहीं करेंगे तो आप उन नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षा के अगले लेवल तक नहीं पहुंच पाएंगे।

CET एग्जाम को कंडक्ट कराने का मुख्य उद्देश्य बार-बार होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में जमा होने वाली भीड़ में से उपयुक्त युवकों का चयन करना है। इस एग्जाम द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की सामान्य पात्रता को जांचा जाता है। CET परीक्षा को एक बार क्लियर कर लेने के बाद CET Certificate एक साल के लिए मान्य होता है।

CET में SSC CHSL, पटवारी, जिलादार, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II, राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार, प्लाटून कमांडर और रेलवे से सम्बंधित NTPC इत्यादि आयोगों को शामिल किया गया है।

CET Exam के लिए पात्रता (Eligibity for CET Exam in Hindi)

  • 10वी, 12वी कक्षा पास करने के बाद कोई भी छात्र इस एग्जाम को देने पात्र हो जाता है।
  • किसी भी विषय से ग्रेजुवेट कम्पलीट करने वाला कोई भी स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।
  • किसी भी स्ट्रीम में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 परीक्षा या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण
  • हर साल आयोजित होने वाले CET Exam में इंडिया के किसी भी राज्य का CET Exam शामिल हो सकता है।
  • सीईटी एग्जाम हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह कुछ पात्रताएं थी यदि आप इन पात्रताओं को पूरा करते हैं तो ही आप सीईटी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आगे जाकर आप कौनसी नियुक्ति में इस एग्जाम का फायदा उठा सकते हैं, यह आपकी Qualification पर डिपेंड करता है। आइये अब जानते हैं, CET Exam Syllabus कैसा होता है।

CET एग्जाम का सिलेबस क्या होता है (CET Exam Syllabus in Hindi 2023)

CET Exam Syllabus में सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, तर्कशक्ति परीक्षण, विभिन्न आकृति प्रश्न, अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, सांख्यकीय प्रश्न, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र और इंग्लिश ग्रामर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

CET एग्जाम का सिलेबस भी आपकी योग्यता के अनुसार ही होता है। 10वी, 12वी और ग्रेजुएशन तीनों के लिए अलग-अलग स्तर का सिलेबस होता है और उसी के आधार पर पेपर रहता है।

CET Exam Pattern

CET Exam 12 प्रकार की भाषाओँ में उपलब्ध होते हैं। आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं। CET के प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न आते हैं और हर प्रश्न एक नम्बर का यानि पूरा पेपर 100 नम्बर का होता है। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलता है और यह पेपर चार भागों में बंटा होता है। सभी प्रश्न बहु-वैकल्पिक प्रकार के होते हैं।

प्रश्नों के प्रकारकुल प्रश्न संख्या
General Knowledge & Current Affairs25 प्रश्न
General Intelligence & Reasoning25 प्रश्न
General English25 प्रश्न
Numerical Ability25 प्रश्न
CET Exam Pattern

CET Exam हेतु आवश्यक दस्तावेज

CET Exam के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जो कि निम्नलिखित है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एजुकेशनल डिग्री (10वी, 12वी या ग्रेजुएशन की मार्कशीट)

CET Exam कैसे दें?

CET Exam देने के लिए आपको सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होता है। इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में हम विस्तार से बता रहे हैं। इसे फॉलो करके आप बड़ी आसानी से CET Exam में शामिल हो सकते हैं।

Online Form भरें

CET Exam में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। यह आवेदन बिल्कुल उसी तरह किया जाता है जैसे कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करते हैं। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरें।
  • साथ में अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जो इसके लिए जरूरी है, उन्हें अपलोड करें।
  • अन्त में दी गई सभी जानकारी और दस्तावेजों को सही से जाँच लें और फिर “Submit” के बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म जमा करा दें।

इस तरह से आप अपने CET का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एक बार आवेदन करने के बाद आपको इसके अगले चरण

CET Admit Card Download करें

फॉर्म भरने के बाद आपको इसकी एग्जाम डेट आने का इंतजार करना होगा। आपके CET Exam की परीक्षा के लगभग 15 दिन पहले ही आपके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैं। अधिसूचना के तहत CET की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताई गई महत्वपूर्ण तिथियों की लिस्ट में CET Admit Card जारी करने की डेट के बारे में भी सुचना दी जाती है। आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने CET Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं। अन्य परीक्षा की तरह ही CET परीक्षा देने के लिए भी एडमिट कार्ड बेहद अनिवार्य होता है।

CET की परीक्षा में भाग लें

CET का परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद आपको उसमें अंकित समय और स्थान पर जाकर Exam Central में परीक्षा देनी होगी। CET Exam देने जाते समय अपने Admit Card पर लिखे सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं को अच्छे से पढ़ लें और एक ID Proof दस्तावेज लेकर जाना न भूलें। बिना प्रवेश पत्र के आप Exam Central में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। साथ ही एग्जाम सेन्टर में जाते समय सभी औपचारिकताओं को पूरा करें। ऐसा नहीं करने की स्तिथि में आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

CET परीक्षा में अपना Score चैक करें

CET परीक्षा देने के बाद नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) द्वारा CET Result जारी किया जाता है। आप अपना CET Score इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यदि आप अपने CET Result से संतुष्ट नहीं हैं तो आप चाहे तो अगली बार फिर से CET परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि 45% स्कोर प्राप्त करने पर ही आप इस एग्जाम को क्लियर कर पाएंगे। यदि आप इससे कम स्कोर प्राप्त करते हैं तो आप वापस से इस एग्जाम में शामिल होकर अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं।

तो दोस्तों आपके CET एग्जाम के आवेदन से लेकर रिजल्ट तक की प्रक्रिया कुछ इस तरह होगी। यदि आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो आप कई तरह की सरकारी नियुक्तियों के दूसरे चरण में शामिल होने के पात्र माने जाते हैं। आइये अब जानते है कि CET Exam क्लियर करने के बाद किन-किन विभागों की नियुक्तियों के अगले चरण में शामिल हो सकते हैं।

CET परीक्षा के बाद नौकरी

CET परीक्षा भारत की प्रारम्भिक लेवल की परीक्षा होती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको अलग-अलग पदों के लिए आयोजित की गई मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू जैसे सभी चरणों को पास करना होता है। इसके बाद ही आपको नौकरी मिलती है। इस परीक्षा को देने के बाद आप Railway, IBPS, SSC विभाग की नियुक्तियों के लिए अगले चरण हेतु पात्र माने जाते हैं।

ग्रेजुएशन लेवल के सीईटी एग्जाम में प्लाटून कमाण्डर, जिलेदार, पटवारी, कनिष्ठ लेखाकार, तहसील राजस्व लेखाकार, पर्यवक्षेक महिला अधिकारिता, पर्यवक्षेक, उप-जेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II आदि भर्तियां शामिल है। जबकि सीनियर सेकेंडरी लेवल में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड सेकंड, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड सेकंड, जमादार ग्रेड सेकंड, कांस्टेबल जैसी भर्तियां शामिल है।

इसी प्रकार सेकेंडरी लेवल की भी कई भर्तियां इसमें शामिल है। आइये अब हम जानते है कि सीईटी एग्जाम को देने से एक उम्मीदवार को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

CET Exam के लाभ

  • CET के द्वारा उम्मीदवार केवल एक ही परीक्षा में उपस्थित होकर विभिन्न पदों के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
  • CET परीक्षा का सिलेबस एक जैसा होता है जो उम्मीदवारों के बोझ को भी कम करता है।
  • एक बार CET Exam क्लियर कर लेने के बाद आपका CET Score तीन साल तक की अवधि के लिए वैध माना जाता है।
  • अपने CET स्कोर से सन्तुष्ट नहीं होने पर आप वापस से इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई सीमा नहीं है।
  • CET परीक्षा में उपलब्धता के आधार पर आपके द्वारा चुने जाने वाले सबसे नजदीकी परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जाता है, जिससे छात्रों को आसानी होती है।
  • CET परीक्षा में 10 वीं पास, 12 वीं पास और ग्रेजुएट तीनों स्तरों के अनुसार अलग-अलग स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
  • वित्तीय परिस्थिति ठीक न हो पाने के कारण ऐसे अभ्यर्थी जो बार-बार फॉर्म फीस का भुगतान करने में असक्षम है, वह CET के केवल एक परीक्षा देकर विभिन्न प्रकार की परीक्षा के प्रथम स्तर को पार कर सकते हैं।

इस तरह CET Test के बहुत सारे फायदे हैं। इसके साथ ही इससे उम्मीदवारों के भर्ती में खर्च होने वाले पैसे और समय की बचत करने में मदद भी मिलती है।

Conclusion

दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा कि CET Exam kya hai और आप कौन-कौनसी नियुक्तियों के लिए यह परीक्षा आपके काम आ सकती है। इस पोस्ट में हमने आपको CET Exam Syllabus, CET Exam Pattern से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी भी दे दी है। आपको हमारा यह आर्टिकल “सीईटी एग्जाम क्या है” कैसा लगा, कमेन्ट करके जरूर बताएं।

साथ ही हम इस आर्टिकल को समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे, जो आपको CET Exam से जुड़ी सभी प्रकार की अपडेट समय पर मिल सके। तो इसके लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को फॉलो करना बिल्कुल न भूलें।

FAQ: CET Exam से जुड़े सवाल – जवाब

  1. CET Exam कौन-कौनसी जॉब के लिए होता है?

    CET Exam कई पदों की नियुक्ति के लिए प्राथमिक स्तर पर आयोजित किया जाता है। इसके बाद आप SSC CHSL, पटवारी, जिलादार, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II, राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार, प्लाटून कमांडर और रेलवे से सम्बंधित पदों के अगले चरण के लिए लेकिन सभी पदों के लिए अलग-अलग क्वॉलिफिकेशन मांगी जाती है। यह आपकी Qualification के अनुसार ही किसी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  2. CET Exam कितनी बार दे सकते हैं?

    CET Exam में शामिल होने के लिए कोई पाबंदी नहीं है। आप जितनी बार चाहे इस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।

  3. CET Exam क्लियर करने के लिए कम से कम कितना स्कोर करने की आवश्यकता होती है?

    CET Exam क्लियर करने के लिए कम से कम 45% स्कोर प्राप्त करना आवश्यक है, लेकिन आप किसी भर्ती के लिए योग्य है अथवा नहीं यह मेरिट लिस्ट के आधार पर तय किया जाता है।

  4. Rajasthan CET क्या है?

    राजस्थान सीईटी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एक सामान्य पात्रता परीक्षा है, जो कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य की सरकारी की नौकरियों के की भर्ती हेतु आयोजित की जाती है।

  5. CET Exam ऑनलाइन होता है या ऑफलाइन?

    CET Exam कम्प्यूटर बेस्ड यानि ऑनलाइन होता है।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.