YouTube Shorts क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

  • Post author:
  • Post last modified:सितम्बर 10, 2023
  • Post category:Internet
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:12 mins read
YouTube Shorts Kya Hai

YouTube Shorts का नाम तो आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि YouTube Shorts Kya Hai. अगर नहीं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। क्योंकि इससे न केवल आप अपना मनोरंजन कर सकते है, बल्कि पॉपुलर भी हो सकते हैं और बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं। यूट्यूब पर आप जो कुछ सेकण्ड की वीडियो देखते है, वहीं यूट्यूब शॉर्ट्स होती है। कुछ समय पहले आपने सुना ही होगा कि यूट्यूब अब अपना नया वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाला है। YouTube Shorts Kya Hai

आज बहुत सारे लोग इन यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए लाखों रूपये कमा रहे हैं। आप भी इससे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। बस आपको रोज कुछ सेकण्ड की वीडियो बनानी है और अपने Youtube Channel पर अपलोड करनी है। इस पोस्ट में हमने आपको यूट्यूब शॉर्ट्स क्या होता है से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे बनाए और यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए सभी बातें बताई है। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

YouTube Shorts क्या है (What is YouTube Shorts in Hindi)

YouTube पर अपलोड की जाने वाली शॉर्ट वीडियोस् को YouTube Shorts के नाम से जाना जाता है। कुछ समय में YouTube Shorts इतने पॉपुलर हुए कि यूट्यूब ने यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए एक सेपरेट प्लेटफॉर्म “YouTube Shorts” लॉन्च कर दिया। यह एक प्रकार के वर्टिकल वीडियो होते हैं जो कि अधिकतम 60 सेकंड यानि 1 मिनट या उससे कम समय की हो सकती है।

YouTube Shorts में आपको कई तरह के फीचर मिलते हैं। इसमें आप पहले से बनाए हुए वीडियो में म्यूजिक ऐड कर इसे अपलोड कर सकते हैं या फिर किसी म्यूजिक को चुन कर उस पर तुरन्त नई वीडियो भी बना सकते हैं। आप अपनी वीडियो को अपने अनुसार ट्रिम कर सकते हैं, उसकी स्पीड को घटा-बड़ा सकते हैं, फिल्टर डाल सकते हैं और इसके अलावा अन्य कई प्रकार की एडिटिंग कर सकते हैं।

जोश एप्प पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए जाने इन तरीकों के बारे में: Josh App पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए – 2023

YouTube Shorts Video कैसे बनाए?

नीचे हमने आपको कुछ आसान स्टेप्स बताई है, जिनका उपयोग करके आप YouTube Shorts Video बना सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने यूट्यूब अकाउंट को ओपन कर लें।
  • इसके बाद होमपेज पर दिख रहे क्रिएट बटन यानि प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • फिर “Create a Short” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अगर आप पहले से बनाई गई वीडियो अपलोड करना चाहते हैं, तो गैलरी में जाकर उसे सेलेक्ट कर लें। लेकिन अगर आप वीडियो बनाना चाहते हैं, तो इसे रिकॉर्ड कर लें।
  • तुरंत वीडियो बनाने के लिए रेड कलर के कैप्चर वाले Option पर क्लिक करें, जब तक आप इसे दबाकर रखेंगे आपकी वीडियो रिकॉर्ड होती रहेगी। आप ज्यादा से ज्यादा 60 सेकंड यानि एक मिनट की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • लेफ्ट साइड दिख रहे बटन पर क्लिक करके आप अपने फ्रंट कैमरा को बैक कैमरा में और बैक कैमरा को फ्रंट कैमरा में स्विच कर सकते हैं।
  • Undo पर क्लिक करके आप अपनी लास्ट टाइम रिकॉर्ड की गई क्लिप को वीडियो में से हटा सकते हैं और अगर आप हटाई गई वीडियो को वापस Video में वापस ऐड करना चाहते हैं, Redo पर क्लिक करें।
  • बनाई गई शॉर्ट वीडियो का Preview देखने के लिए “Next” पर क्लिक करें।
  • अपनी इस वीडियो में आप म्यूजिक और अन्य इफेक्ट डालकर अपनी short video edit भी कर सकते हैं।
  • फिर अपने Shorts Video में अच्छा-सा Title और Description ऐड करें।
  • इसके बाद अपनी Audience Select करें। अगर आपका की आपका Shorts Video किस उम्र तक के लोगों के लिए है।
  • लास्ट में “Upload” पर क्लिक करके अपनी YouTube Short Video upload कर दें।

इस तरह बड़ी आसानी से आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं। और इन वीडियोस में आप कई तरह के फीचर्स भी अदद कर सकते हैं। आइये जानते है, YouTube Shorts के कुछ ऐसे Features के बारे में।

क्या आप जानते हैं, आप व्हाट्सएप्प से पैसे भी कमा सकते हैं, जानने के लिए लेख यह जरूर पढ़ें : Whatsapp से पैसे कैसे कमाए? Whatsapp से पैसे कमाने के 9 बेहतरीन तरीके

YouTube Shorts के Features

YouTube Shorts में आपको कई फीचर्स मिलते हैं, जिनका उपयोग कर आप एक आकर्षक वीडियो बना सकते हैं। नीचे हमने आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के कुछ ऐसे ही रोचक फीचर्स के बारे में बताया है।

  • आप अपनी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में अपना मनपसंद म्यूजिक ऐड कर सकते हैं।
  • अपनी इच्छानुसार वीडियो को घटा या बढ़ा सकते हैं।
  • अपनी यूट्यूब शोर्ट की स्पीड को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं।
  • इसमें आप अपनी पुरानी वीडियो या कोई नई वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकते हैं।
  • यूट्यूब शॉर्ट्स में आपको कई सारे effects और filters मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी वीडियो ओर ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।
  • यूट्यूब शॉर्ट्सअपने यूजर्स को वीडियो टाइमर फीचर की भी सुविधा प्रदान करता है। इसका उपयोग आप वीडियो बनाते समय कर सकते हैं।
  • यूट्यूब शॉर्ट्स आपको multi-segment camera feature भी उपलब्ध कराता है। इससे आप दो या दो से अधिक वीडियो को एक साथ जोड़कर एक multiple video बना सकते हैं।

अब जबकि हमने यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में इतना जान लिया है। कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या YouTube Shorts से पैसे कमाया जा सकता है? और अगर हाँ तो हम YouTube Shorts से पैसे कैसे कमा सकते है? तो चिंता न करें अगले टॉपिक में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये पहले जानते हैं कि क्या यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं?

क्या YouTube Shorts से पैसे कमाया जा सकता है?

फिलहाल तो यूट्यूब ने ऑफिशियल रूप से इस बात की कोई पुष्टि नहीं करी है कि यूट्यूब अपने यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर्स को पैसे देगा या उसके जरिए वह यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका यूज करके इनडायरेक्टली तरीको से पैसे कमा सकते हैं। आज यूट्यूब पर कई क्रिएटर्स ऐसे हैं, जिन्होंने केवल यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए लाखों की income earn करी हैं और अभी भी कर रहे हैं। तो इससे यह बात बिल्कुल सही है कि आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं। तो आइये अब जानेंगे कि youtube shorts se paise kaise kamaye

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए (YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye)

नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर आप YouTube Shorts पर अपनी शॉर्ट रील्स बनाकर उनसे पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Shorts Fund से पैसे कमाए

YouTube Shorts बनाकर YouTube Shorts Fund से पैसा कमाया जा सकता है। अधिकतर शॉर्ट्स क्रिएटर इसी से पैसा कमाते हैं। Youtube ने YouTube Shorts Creators के लिए 100 मिलियन डॉलर का फण्ड की घोषणा कर रखी है। यह फण्ड YouTube Shorts Creators को उनकी Monthly Performance के बेस पर दिया जाता है। जब आपका अकाउंट Shorts Fund से पैसे कमाने की ससारी शर्तें पूरी कर लेता है, तब यूट्यूब द्वारा आपको सूचित कर दिया जाता है कि आपका YouTube Shorts Channel अब Shorts Fund से पैसे कमाने के लिए तैयार है।

Video Sponsore करके पैसे कमाए।

अगर आपके Shorts Channel पर बहुत सारे सब्सक्राइबर्स हैं और आपकी शॉर्ट्स वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं, तो आप Video Sponsore करके भी पैसे कमा सकते हैं। कई ऐसी कम्पनियां और स्पोंसर्स होते हैं, जो पॉपुलर Shorts Channel पर अपनी वीडियोस स्पोंसर कराते हैं और इसके लिए वह आपको अच्छा-खासा पैसा भी देते हैं।

Affiliate Marketing करके पैसे कमाए।

Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा तरीका है, जिसके द्वारा आप अपने Youtube Shorts Channel पर किसी भी प्रॉडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसा कमा सकते हैं। यहाँ बस आपको अपने शॉर्ट वीडियो में किसी प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देनी होती है और उसका लिंक वीडियो के Discription में ऐड करना होता है। यदि कोई ऑडियंस आपके बताये गए लिंक से वह प्रॉडक्ट खरीदता है, तो इससे आप कमीशन के रूप में अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

Google Adsense से पैसे कमाए।

आप चाहें तो Youtube Shorts Channel को Monetize करके Google Adsense से भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपका शॉर्ट वीडियो कोई यूजर Short Video Youtube के Shorts Feed में देखता हैं, तो यहाँ आपके वीडियो पर कोई ऐड शो नहीं होता। इस कारण ऐसी स्तिथि में आपको गूगल एडसेंस द्वारा कोई पैमेंट भी नहीं दिया जाता है। लेकिन अगर कोई यूजर आपका शॉर्ट वीडियो Youtube के Browse Feature अथवा Video Suggestions में देखता है, तो वहां पर Ads शो होते हैं।

Channel Membership Sell करके।

Channel Membership Sell करने का यह फीचर Youtube Shorts द्वारा ही उपलब्ध कराया जाता है। इसके द्वारा आप अपने YouTube Shorts Channel पर Membership Selling करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस मेम्बरशिप का हिस्सा बनने के लिए आपको हर महीने एक निर्धारित शुल्क देना पड़ता है, इस शुल्क को आप खुद निर्धारित कर सकते हैं।

Merchandise Selling करके।

Merchandise Selling भी एक बेहतरीन फीचर है, जो YouTube शॉर्ट्स अपने यूजर्स को प्रदान करता है। इसमें आपको YouTube के Merchandise Platforms पर अपना कोई प्रॉडक्ट डिजाइन करना होता है और फिर अपने चैनल पर इसकी मार्केटिंग करनी होती है, यदि कोई Subscribers अथवा Viewer आपके उस प्रॉडक्ट को खरीदता है, तो Youtube खुद उस प्रॉडक्ट का निर्माण करके आपके कस्टमर तक पहुंचा देता है।

लोगों को अपने Product या Services बेचकर।

Youtube Short Video एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप लोगों को अपने Product या Services के बारे में जानकारी देकर और फिर उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप अपने Channel के About Section में अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ-साथ, अपनी Contact Details भी दे सकते हैं। जहाँ से कोई भी आपको बड़ी आसानी से संपर्क कर सकता है। ]

Cross Promotion करके।

अगर आपके पास कोई Blog या Youtube Channel है, तो तो आप अपने Short Channel के द्वारा वहां पर Traffic भेजकर आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

तो दोस्तों ऊपर बताए गए तरीकों के द्वारा आप अपने यूट्यूब शॉर्ट चैनल से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह सब तरीके आप तब ही अपना सकते हैं, जब आपके चैनल पर बहुत सारे सब्सक्राइबर्स हो और आपकी वीडियो वायरल हो और उस पर मिलियन्स में व्यूज आएं। तो इसके लिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे की जाती है, तो आइये जानते है कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें?

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें?

YouTube Shorts Channel बनाना और फिर वीडियो बनाकर उसपर अपलोड करना बहुत ही आसान है। लेकिन उस पर निरंतरता बनाए रखना और ग्रो करना बेहद मुश्किल होता है। इसके लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है और एक रोडमैप बनाकर उस पर काम करना होता है। ताकि आपका चैनल तेजी से ग्रो हो सके। अब हम आपको यहाँ कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग कर आप अपनी YouTube Short Video को वायरल कर सकते हैं।

YouTube Shorts Kaise Viral Kare

अपने यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करने के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों को अपना सकते हैं। यह तरीके आपको

YouTube Shorts के लिए एक सही Niche चुनें।

आपका कंटेंट ही आपके वीडियो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपके वीडियो का वायरल होना इस बात पर आधारित होता है कि आप किस टॉपिक पर अपना वीडियो बना रहे हैं। आपको कोई ऐसा टॉपिक चुनना चाहिए, जो लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हो। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखने में दिलचस्पी लें। यहाँ हमने कुछ ऐसे Topics बताए गए हैं, जिन्हें लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप इन टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं, तो आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने की संभावना रहती है।

  • Funny Videos
  • GK Related Videos
  • News Shorts Videos
  • Tips & Tricks Videos
  • Facts Related Topic
  • Review Shorts Videos
  • Health Tips Videos
  • Vlog Shorts Videos
  • Short Status Videos
  • Motivational Shorts 

अगर आपको बताए गए Topics में से किसी के बारे में भी जानकारी है, तो आप इन टॉपिक्स में से किसी भी टॉपिक पर Shorts Video बनाना शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास थोड़ी बहुत भी जानकारी हो तो आप उस पर ओर रिसर्च करके वीडियो बना सकते हैं।

Quality Videos अपलोड करें।

इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके द्वारा अपलोड की गई Short Videos या अब आप जो भी वीडियो अपलोड करने वाले हैं, वह सभी वीडियोस अच्छी Quality की होनी चाहिए। वीडियो फुल HD होनी चाहिए। अच्छी क्वॉलिटी की वीडियो को लोग ज्यादा पसंद करते हैं।

Consistency बनाकर रखें।

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए उस पर Consistency बनाकर रखन बहुत जरूरी होता है। अगर आप निरन्तर रूप से अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करेंगे तो ही आप इसे ग्रो कर पाएँगे। इसलिए अपने यूट्यूब शॉर्ट चैनल पर हर रोज कम से कम एक वीडियो करने का लक्ष्य रखें और अगर आप हर दिन दो से तीन वीडियो अपलोड करते हैं, तो यह आपके चैनल के लिए बहुत अच्छा होगा।

Viral कंटेंट पर वीडियो बनाए।

यदि कोई कंटेंट वायरल हो रहा है, तो उस पर वीडियो बनाए। इससे आपकी वीडियो भी वायरल होने की संभावना रहती है।

Hashtag का यूज करें।

अपनी सभी शॉर्ट वीडियो के Title और Description में हैशटैग का उपयोग करें। हमेशा ट्रेंडिंग और relevent हैशटैग का ही यूज करें और #Shorts को अपनी सभी वीडियो में जरूर ऐड करें। हैशटैग का यूज करने से आपकी वीडियो के Short Feed में शो होने की संभावना काफी बढ़ जाती है और इस तरह से आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यू आते हैं और वीडियो वायरल हो सकता है।

Copyright Content अपलोड न करें।

Youtube की Terms And Conditions के अनुसार यूट्यूब उन यूट्यूब चैनल्स को Monetize नहीं करता जो इसकी Copyright Policy का उल्लंघन करते हैं। इसलिए कभी भी किसी Copyright Content का उपयोग न करें और न ही किसी ओर का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करें। हमेशा खुद का Video बनाकर उसे अपलोड करें और यदि आप Copyright Content का उपयोग करते हैं, तो यह बात शयन में रखें कि 3 बार से अधिक Copyright Strike आने के बाद यूट्यूब आपके Channel को बंद भी कर सकता है।

Audience Engagement बनाकर रखें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा जरूरी होता है, अपनी ऑडियंस को जोड़कर रखना। उन्हें ऐसा कंटेंट दें कि वह आपसे जुड़े रहें। साथ ही आप उनके कमेंट्स के रिप्लाई भी दे सकते हैं। इससे ऑडियंस पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है।

(((((((((YouTube Shorts Channel में सफलता हासिल करने के लिए आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। क्योंकि बहुत सारे लोग होते हैं, जिन्हें जल्दी रिजल्ट नहीं मिलता, तो वे Give Up कर देते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए! अगर कभी आपको ऐसा लगता है कि आप सफल नहीं हो रहे हैं, तो फिर इसके पीछे दो कारण हो सकता है। पहला यह कि या तो आप गलत तरीके से काम कर रहे हैं, अथवा आप पूरे मन और लगन से काम नहीं कर रहे हैं! इसलिए किसी भी चीज में सफल होने के लिए आपको कभी भी उस चीज को छोड़ना नहीं है। और अपनी Learning पर भी फोकस करते हुए और पूरे मन से काम करते हुए Shorts Video बनाना है।))))))))

YouTube Shorts Channel को Monetize कैसे करें?

अगर आप अपने वीडियो YouTube Shorts Channel को Monetize कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको यूट्यूब की Terms And Conditions को पूरा करना होगा। इसमें Monetization Policy, Community Guidelines, Copyright Policy को फॉलो करना होता है। यहां ऐसी ही कुछ शर्तों के बारे में बताया गया है, जिन्हें पूरा कर आप अपना YouTube Shorts Channel Monetize करा सकते हैं।

  • आपके YouTube Shorts Channel पर कम से कम 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना आवश्यक है।
  • आपके चैनल पर कोई भी Copyright वीडियो अपलोड नहीं की जनि चाहिए।
  • आपके किसी भी वीडियो पर किसी अन्य चैनल या कंपनी का Logo या Watermark नहीं होना चाहिए।
  • आपके YouTube Shorts Channel पर कम से कम 1000 Subscribers होने चाहिए।
  • आपके चैनल पर किसी प्रकार की स्ट्राइक नहीं होना चाहिए।
  • यूट्यूब की शर्तों के अनुसार Shorts Creator की उम्र कम से कम 13 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • पिछले 180 दिनों के दौरान आपके YouTube Channel पर कम से कम एक Short Video अवश्य Published होना चाहिए।

अगर आप इन सभी शर्तों का पालन करते हैं, तो आप अपने YouTube Shorts Channel को Monetize कराने में जरूर सफल होंगे।

Short Video बनाने के फायदे क्या है?

YouTube Short Video बनाने के बहुत सरे फायदे होते हैं। YouTube Shorts से होने वाले फायदे निम्नलिखित हैं।

  • बड़ी वीडियो बनाने से आसान होता है, यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाना। इसे बनाने में समय भी कम लगता है।
  • YouTube Shorts Video छोटी होने के कारण इसमें ज्यादा कंटेंट की भी आवश्यकता नहीं होती।
  • YouTube Shorts पर बाउंस रेट बहुत कम होती है, क्योंकि यह सिर्फ 60 सेकंड यानि एक मिनट का होता है।
  • लोगों द्वारा बड़ी वीडियो के मुकाबले यूट्यूब शॉर्ट्स ज्यादा पसंद किये जाते हैं।
  • YouTube Shorts Video की एक खास बात यह भी है कि इनकी Reach नार्मल videos से बहुत ज्यादा होती है।
  • सामान्य यूट्यूब वीडियो की तुलना में YouTube Short Video Viral होने की संभावना ज्यादा रहती है।
  • YouTube Shorts बनाकर आप अपना चैनल तेजी से ग्रो कर सकते है।
  • YouTube Short Video से आप पैसे भी कमा सकते हैं।

YouTube Shorts के बारे में अन्तिम राय

तो दोस्तों अब आपको पता लग गया होगा कि YouTube Shorts Kya Hai और YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye आज लाखों लोग यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर फेमस हो रहे हैं और साथ ही खूब पैसा भी कमा रहे हैं। शुरू में यह थोड़ा मुश्किल हो सकता लेकिन अगर आप हर न मानकर लगातार मेहनत करते रहेंगे तो एक दिन आप जरूर सफल होंगे। आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके बताना न भूलें और ऐसी ही रोचक जानकारी जानने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को जरूर फॉलो करें।

FAQ: YouTube Shorts से जुड़े सवाल-जवाब।

  1. Youtube Shorts Fund क्या है?

    YouTube ने अपने Shorts Video Creators को Shorts बनाने के लिए ओर प्रेरित करने के लिए 100 Million Dollars का YouTube Shorts Fund भी लांच किया है। लेकिन YouTube Shorts Fund से पैसे कमाने के लिए पहले यूजर Youtube Shorts Channel को यूट्यूब की Terms And Conditions पूरा करके मोनेटाइज कराना होता है।

  2. YouTube Shorts Bonus को कैसे Claim करें?

    अगर आपका यूट्यूब चैनल YouTube द्वारा Shorts Bonus हेतु निर्धारित किये गए नियम और शर्तों को पूरा कर लेता है, तो यूट्यूब द्वारा एक ईमेल भेजकर आपको सूचित कर दिया जाता है। इसके बाद आप YouTube Shorts Bonus के लिए क्लेम करने योग्य हो जाते हैं। लेकिन Email आने के बस कुछ दिन बाद तक ही आप इसके लिए क्लेम कर सकते हैं और बाद में यह Expired हो जाता है। इसलिए इस claim email का ध्यान रखें और कुछ दिनों के भीतर ही इसे क्लेम कर दें, अन्यथा एक्सपायर होने के बाद आप इसे क्लेम नहीं कर पाएंगे।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.