IFSC Code Kya Hai और इसका पता कैसे करें?

IFSC Code in Cheque in hindi

क्या आप जानते हैं, IFSC Code Kya Hai और IFSC Code Kaise jane अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट है, तो आपको यह अवश्य ही पता होना चाहिए। जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना चाहते हैं, तो आईएफएससी कोड बहुत जरूरी होता है। कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि IFSC Code kya hai और इसे कैसे पता कर सकते हैं। ऐसे सभी लोगों के लिए हमारी यह पोस्ट बेहद फायदेमंद साबित होगी।

इस आर्टिकल में हम आपको आईएफएससी कोड से सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि IFSC Code Full Form, IFSC Code क्या होता है, IFSC Code कैसा होता है और IFSC Code क्यों जरूरी है इसके अलावा इसके उपयोग के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। लेकिन इससे पहले कि हम इसके बारे में अन्य जानकरी प्राप्त करें। सबसे पहले हम जानेंगे कि IFSC Code Full Form क्या होती है?

IFSC Code की फुल फॉर्म क्या है (IFSC Code Full Form in Hindi)

IFSC Code की फुल फॉर्म इंडियन फाइनेंस सिस्टम कोड (Indian Finance System Code) होती है।

IFSC Code क्या है (What is IFSC Code in Hindi)

IFSC Code भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड है, इसमें 11 डिजिट का एक नम्बर होता है। इस कोड के द्वारा किसी बैंक की विशिष्ट शाखा की पहचान बड़ी आसानी से की जा सकती है। आईएफएससी कोड का उपयोग बैंक टू बैंक पैसे ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया के दौरान और Electronic Payments के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका उपयोग मुख्यतः नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) की लेनदेन प्रक्रिया में होता है।

IFSC Code को IFSC Number के नाम से भी जाना जाता है। हर बैंक की ब्रांच का Unique Code होता है, जो कि Reserve Bank Of India (RBI) द्वारा दिया जाता है। यह पैसे ट्रान्सफर करने के समय प्राप्तकर्ता के बैंक की शाखा की पहचान करने के लिए किया जाता है, कि आप जिस व्यक्ति के अकाउंट में आप पैसे भेज रहें वह अकाउंट असल में उसी का है या नहीं।

यह भी जानें:

e-Check क्या है, कैसे काम करता है?

ATM Kya Hai और एटीएम से पैसे कैसे निकले?

E Wallet क्या है, ई वॉलेट का उपयोग और फायदे।

IFSC Code क्यों आवश्यक है?

यदि आप अपने किसी बैंक अकाउंट से कोई बड़ी रकम का ट्रान्सफर करते हैं, तो आपको इस code की जरुरत अवश्य पड़ेगी। आप जिस अकॉउंट में पैसे ट्रान्सफर करना चाहते हैं, आपको उस अकाउंट का IFSC Code पता होना अनिवार्य है। बैंक द्वारा किये जाने वाले सभी Online Payments जैसे RTGS, NEFT से फण्ड ट्रान्सफर लिए यह अति आवश्यक है। इसके अलावा Net Banking में Beneficiary add करते समय भी IFSC code होना जरूरी है।

आईएफएससी कोड द्वारा भारत में उपस्थित किसी भी बैंक की शाखा का पता लगाया जाता है। IFSC Code केवल बैंक शाखाओं को दिया जाता है, जो Bank की NEFT Transaction की सुविधा देती है। इस तरह नेट बैंकिंग और ऑनलाइन लेन-देन में आईएफएससी नम्बर बहुत उपयोगी होता है। अगर आपको अपना IFSC code पता नहीं है, तो बिना इसके आप इस प्रकार के ऑनलाइन ट्रान्सफर नहीं कर पायेंगे। तो आइये अब जानते हैं, कि IFSC Code कैसा होता है।

IFSC Code का प्रारूप

आईएफएससी कोड का 11 अंक का एक अल्फा-न्यूमेरिक कोड होता है। इस कोड में शुरू के 4 अंक बैंक के नाम के बारे में जानकारी देते हैं। पांचवा अंक 0 होता है। इसे भविष्य के लिए रिजर्व रखा जाता है, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे किया जा सके। वहीं आखिरी के 6 अंक बैंक ब्रांच के बारे में बताते हैं। इसे हम एक उदाहरण द्वारा आसानी से समझा जा सकता है। IFSC Code का प्रारूप निम्नलिखित है।

1 2 3 456 7 8 9 10 11
Bank Code0Bank Branch Code
IFSC Code structure

अब क्योंकि जब आप जान गए हैं कि IFSC Code का स्ट्ररक्चर कैसा होता है आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं, IFSC Code पता करने के तरीकों के बारे में।

IFSC Code कैसे पता करें?

आप अपने Bank IFSC Code को कई तरीकों से पता कर सकते हैं। इन तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. Passbook से IFSC Code कैसे पता करें

पासबुक एक ऐसी चीज है, जो हर बैंक अकाउंट होल्डर के पास आसानी से मिल जाती है। अगर आपको कभी अपने बैंक अकाउंट का IFSC Code को पता करना हो तो आप अपने बैंक की पासबुक की मदद से बड़ी आराम से इसका पता लगा सकते हैं। नीचे बताई गई फोटो में आपको IFSC लिखा दिख रहा होगा। उसके सामने जो नम्बर लिखा है वही आपका IFSC Code है।

IFSC Code in passbook in hindi
IFSC Code in Passbook in Hindi

लेकिन जरूरी नहीं कि हर बैंक की पासबुक में आपको इसी तरह का स्ट्रक्चर मिले। अलग-अलग बैंकों की पासबुक में यह जानकारी अलग-अलग जगह लिखी होती है, लेकिन यह आपको पहले पेज पर लिखा हुआ दिख जाएगा।

2. Cheque Book से IFSC Code कैसे पता करे

अपने बैंक अकाउंट का IFSC Code पता करने का सबसे अच्छा तरीका है, आपके बैंक अकाउंट की चेक बुक। जी हाँ अगर आपके पास आपके बैंक अकाउंट की Cheque Book है तो आप बड़ी आसानी से अपने बैंक का IFSC Code पता कर सकते हैं।

IFSC Code in Cheque in Hindi

हालाँकि हर बैंक की चैक बुक अलग होती है तो इसका कोई निश्चित स्थान नहीं बताया जा सकता है। किसी बैंक की चेक बुक में यह ऊपर लिखा होता है तो किसी में नीचे। लेकिन चाहे चेक बुक किसी भी बैंक की हो उसके पहले या दूसरे पेज में आपको कही भी IFSC Code लिखा हुआ दिख जाएगा।

अधिकतर बैंक की चेक बुक में आपको यह पहले पेज में लिखा होता है, जहाँ account number, branch code, Account Holder, address आदि सभी जानकारी लिखी होती है।

3. Bank Account द्वारा IFSC Code कैसे पता करे

अगर आपका बैंक अकाउंट ऑनलाइन है यानि आप एक डिजिटल अकाउंट होल्डर हैं तो आप अपने बैंक की वेबसाइट के जरिए भी अपने बैंक अकाउंट का आईएफएससी कोड का पता लगा सकते हैं।

बैंक की वेबसाइट से IFSC Code कैसे पता करे?

  • सबसे पहले किसी भी ब्राउजर को ओपन कर लें।
  • अब अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलें।
  • फिर अपने बैंक का यूजर अकाउंट और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें।
  • लॉग इन करने के बाद आपका डिजिटल अकाउंट ओपन हो जाएगा तो अपने अकाउंट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको अपने अकाउंट से जुडी सभी जानकारी जैसे नाम, अकाउंट नम्बर, IFSC Code आदि सभी लिखे हुए दिखाई देंगे।

इस तरह से आप अपने बैंक के वेबसाइट पर जाकर भी आप अपने बैंक का आईएफएससी कोड देख सकते हैं।

4. वेबसाइट द्वारा IFSC Code कैसे पता करे?

ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जिनके द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट का IFSC Number पता कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर को ओपन करें और IFSC Codes Website लिखकर सर्च करें।
  • यहाँ आपको बहुत साडी वेबसाइट्स देखने को मिलेगी। इनमें से किसी भी एक वेबसाइट के link पर क्लिक करें।
  • अब अपने Bank के नाम का चयन करें जैसे State Bank Of India, HDFC Bank, Bank of Baroda
  • उसके बाद State, Distirct और Branch Name का चयन करें।
  • आखिर में “Submit” के बटन पर क्लिक करें।

इस तरह से आपको अपने IFSC Code और उसके साथ ही ब्रांच के अन्य डिटेल्स भी मिल जायेंगे।

IFSC Code से ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?

IFSC Code से ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने के कई तरीके है। यह निम्नलिखित हैं।

  • NEFT (National Electronic Funds Transfer)
  • RTGS (Real Time Gross Settlement)
  • IMPS (Immediate Payment Service)

निष्कर्ष: IFSC Code पर अंतिम राय

दोस्तों, अब आपको समझ आ गया होगा कि IFSC Code kya hota hai. जैसा कि हमने बताया किसी भी बैंक टू बैंक मनी ट्रांसफर के लिए आईएफएससी कोड का पता होना बेहद आवश्यक है। इसे आप अपनी चैक बुक पर इसे देख सकते हैं। यदि अभी भी आपके मन में IFSC Code को लेकर कोई सवाल हो, तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम आपके सवालों के जवाब दे पाएं।

आपको हमारी यह पोस्ट “IFSC Code Kya Hai” कैसी लगी, कमेन्ट करके बताना न भूलें। अगर आप ओर किसी विषय में जानकारी चाहते हो, तो यह भी हमें कमेन्ट करके बता सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश करेंगे कि आपके द्वारा बताए गए टॉपिक पर हम आपको जानकारी उपलब्ध करा सकें। ऐसी ही नई और आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को फॉलो करना न भूलें।

FAQ : IFSC Code से जुड़े सवाल-जवाब।

IFSC Code का पूरा नाम क्या है?

आईएफएससी कोड का पूरा नाम “Indian Finance System Code” है।

IFSC Code में कितने नम्बर का होता है?

आईएफएससी कोड में कुल 11 नम्बर होते है।

बैंक का IFSC Code कहा से पता करें?

आप अपने बैंक की check book से इसका पता लगा सकते हैं और यदि आपका डिजिटल बैंक अकाउंट है तो आप इसे अपने बैंक की वेबसाइट पर अपने अकाउंट में लॉग इन करके भी इसे देख सकते हैं।

IFSC Code किस काम आता है?

आईएफएससी कोड का खास इस्तेमाल NEFT, RTGS और Online Fund Transfer करने के लिए किया जाता है।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.