इंटरनेट क्या है? इंटरनेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:जुलाई 14, 2024
  • Post category:Internet
Internet Kya Hai

Internet in Hindi – टेक्नोलॉजी के इस दौर में इंटरनेट ने जब अपना कदम रखा तो कुछ सालों में ही बहुत कुछ बदल कर रख दिया। इंटरनेट के बारे में और इसके इतिहास के बारे में कई ऐसी बातें है जिनसे आपका अवगत होना आवश्यक है। इस लेख में हमने इंटरनेट क्या है? यह कैसे काम करता है, इसके इतिहास, विशेषताएं, और इंटरनेट से जुड़े हर पहलु को आपके सामने रखा है।

दोस्तों इंटरनेट का इस्तेमाल तो आजकल हर कोई भी करता है, धीरे-धीरे इंटरनेट इंसान की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। बीते कुछ सालों से तो जैसे इंटरनेट चलाने वालों की संख्या में बाढ़ आ गयी है। खासकर भारत में जिओ नेटवर्क प्रोवाइडर के आने के बाद से कई इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की सख्यां तेजी से बड़ी है।

इस लेख में हमने इंटरनेट क्या है? यह कैसे काम करता है, इसके इतिहास, विशेषताएं, और इंटरनेट से जुड़े हर पहलु को आपके सामने रखा है।

Internet की फुल फॉर्म “Interconnected Network” होती है। इंटरनेट का मतलब कई सारे कंप्यूटरों का जाल है जो कि एक दूसरे से जुड़े होते हैं। इंटरनेट कंप्यूटरों का एक बहुत बड़ा जाल है जिसमें बहुत सारी Information और Data इकट्ठा है। जिसे कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से (जहां पर इंटरनेट की पहुँच है) Access कर सकता है। इंटरनेट Information और Data के आने जाने के लिये Router और Server का इस्तेमाल करते हैं।

इंटरनेट को बनाने का श्रेय एक पूरे समूह को जाता है। 1969 में यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ डिफैंस ने इस सोच पर काम शुरू किया ओर वे इसमें सफल भी हुए। शुरुवात में इंटरनेट को Private Network के लिए इस्तेमाल करने की ही अनुमति थी, परन्तु बाद में इसे सभी तक पहुंचा दिया गया।

इंटरनेट किसने ओर कब बनाया इस बात का जवाब हर कोई जानना चाहता है। दरअसल पहले के कंप्यूटर डेटा आदान-प्रदान करने में इतने माहिर नहीं थे। पहले के कंप्यूटर में डेटा ट्रांसफर करने के लिए पंच कार्ड या चुंबकीय टेप की रीलों की सहायता लेनी पड़ती थी।

ऐसे में इंसान ने कल्पना की कुछ ऐसी तकनीक बनाई जाए जिसकी मदद से कोई भी जानकारी दुनिया के किसी भी दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचाई जा सके, और आप तो जानते ही हैं हम इंसान कल्पना करने में कितने माहिर हैं और खास बात यह है कि जो कल्पना हम करते हैं उसे सच भी करते हैं। इस बात को उन व्यक्तियों ने साबित किया जिन्होने इंटरनेट बनाया।

इंटरनेट की शुरआत वर्ष 1969 में हुई थी, यह शीत युद्ध का समय था जब अमेरिका को एक संचार सेवा की आवश्यकता थी। वर्ष 1969 में ARPANET की शुरआत हुई, यह एक चार कम्प्यूटरों को मिलाकर बनाया गया एक नेटवर्क था।

समय के साथ ARPANET का नेटवर्क बड़ा और 1972 तक इसके नेटवर्क से करीब 37 कंप्यूटर जुड़ गए थे। ARPANET को बनाये जाने के बाद 1974 में पहली बार इसे सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया और इसे Telnet एक नया नाम दिया गया।

लोगों के हाथ तकनीक पहुँच चुकी थी ऐसे में सरकार ने इसके लिए कुछ नियम भी बनाये, जिन्हें TCP/IP अर्थात Transmission control protocol/Internet protocol कहा जाता है। वर्ष 1990 में Arpanet को समाप्त कर इंटरनेट का नाम दिया गया।

इंटरनेट में आज के समय में करोड़ों कम्प्यूटर आपस में संगठित हैं और एक नेटवर्क का जाल बनाते हैं जिनसे सुचना का आदान प्रदान किया जाता है।

आजकल हर काम ऑनलाइन होने लगा है और इसके लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है। निचे हमने कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बताया है, जिन्हे करने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है।

  • संप्रेषण के लिए: इंटरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग लोग एक-दूसरे से सम्पर्क बनाने के लिए करते हैं, ताकि वह अपना सन्देश सामने वाले व्यक्ति तक पहुंचा सकें। इसके लिए वह Email सोशल मीडिया साइट्स और अन्य कई प्रकार की एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं।
  • इन्फॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए: इंटरनेट का उपयोग विभिन्न प्रकार की जानकरी प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए यूजर्स विभिन्न सर्च इंजन्स का उपयोग करते हैं।
  • मनोरंजन करने के लिए: मनोरंजन के लिए भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेट के माध्यम से आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं, गाने सुन सकते हैं, फिल्म देख सकते हैं और विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से भी अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए: E-Commerce के क्षेत्र में भी इंटरनेट बेहद आवश्यक होता है। ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आज कई सारी वेब्साइट्स उपलब्ध है।
  • शिक्षा के क्षेत्र में: e-Learning में भी इंटरनेट का योगदान है। अब छात्र कभी भी और कही भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पैमेंट करने के लिए: आजकल लोग केश पैमेंट करने की तुलना में ऑनलाइन पैमेंट करना बेहतर समझते है और ऑनलाइन पैमेंट के लिए भी इंटरनेट का यूज होता है।

भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल पहली बार 15 अगस्त 1995 में हुआ। भारत में पहला साइबर कैफे सन् 1996 में मुंबई में खोला गया। समय के साथ धीरे – धीरे पूरे भारत में इंटरनेट का विस्तार किया गया। इंटरनेट के इसी विस्तार के कारण आज में आप तक अपनी बात पहुंचा पा रहा हूँ, ओर आप उसे पढ़ पा रहे हो।

इंटरनेट के बारे में आप अपने विचार कमेंट करके हमसे साझा कर सकते हैं। अगर आपको इंटरनेट क्या है और इसके बारे में यह जानकारी पसंद आयी हो तो कृपया करके इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें और ऐसी ही रोचक जानकरी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग Fly Hindi को जरूर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें:

Internet की फुल फॉर्म क्या है?

Internet की फुल फॉर्म “Interconnected Network” है।

इंटरनेट क्यों बनाया गया था?

इंटरनेट का मुख्य उद्देश्य सैन्य बलों की सहायता करना था और इसीलिए इसका आविष्कार किया गया था। लेकिन बाद में वैज्ञानिकों के बीच संचार के लिए इसका उपयोग किया जाने लगा।

Share It

Jay Kanwar

Jay Kanwar is an professional blogger. She loves reading and learning new tech. She contributes most of the tech and informative articles on this blog.