नमस्ते! Fly Hindi में आपका स्वागत है। दोस्तों अगर आप Blogging शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि Blog kis topic par banaye. इंडिया में ब्लॉगिंग की शुरुआत सन् 2004 में अमित अग्रवाल से हुई जो कि इंडिया के पहले Professional Blogger के लिए जाने जाते हैं।
तब से अभी तक Blogging में Competition काफी बड़ गया है और अब नये Bloggers के लिए Blogging करना थोड़ा कठिन हो गया है, लेकिन अगर आप Blogging शुरु करने के बारे में सोच रहे हो तो सोचो मत और मैदान में कूद जाओ क्योकि रोजाना लगभग 2 मिलियन से ज्यादा Blog Post अपलोड होते हैं और धीरे – धीरे यह संख्या बढ़ती जाएगी तो यही समय आप भी अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
पिछले आर्टिकल में मेने आपको बताया था कि आप कैसे एक ब्लॉग बना सकते हैं, तो ब्लॉग कैसे बनाना है यह तो आपको आ गया लेकिन Blog Kis Topic Par Banaye यह आपको समझ नहीं आ रहा है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Blog Ke Liye Topic बताएंगे।
इस लेख में आप यह सब जानेंगे
- 1 34 Topic For Blog in Hindi
- 2 6. Earn Money Blog
- 3 7. Business Idea Blog
- 4 8. Digital Marketing Blog
- 5 9. SEO Blog
- 6 10. Online Trading Blog
- 7 11. Share Market Blog
- 8 12. Crypto Currency Blog
- 9 13. NFT Blog
- 10 14. Job Portal Blog
- 11 15. Government Scheme Blog
- 12 16. Technology Blog
- 13 17. Gaming Blog
- 14 18. Entertainment Blog
- 15 19. Food Blog
- 16 20. Education
- 17 21. Health Blog
- 18 22. Sports Blog
- 19 23. Banking Blog
- 20 24. Travel Blog
- 21 25. News Blog
- 22 26. Motivational Blog
- 23 27. Agriculture Blog
- 24 28. Essay Blog
- 25 29. Interesting Fact Blog
- 26 30. Quotes, Sayings, and Wishes Blog
- 27 31. Spirituality Blog
- 28 32. Biography Blog
- 29 33. Self Improvement Blog
- 30 34. Lifestyle Blog
- 31 Blog Topic चुनने से पहले ध्यान देने वाली बातें
- 32 ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं के बारे में अन्तिम राय
- 33 FAQ: Blog Topic से जुड़े सवाल-जवाब
34 Topic For Blog in Hindi
नीचे हमने कुछ ऐसे टॉपिक्स के बारे में बताया है, जो लगभग हर समय ट्रेंडिंग में रहते है। अगर आप इन टॉपिक्स पर अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो आप इसमें सफल हो सकते हैं।
1. How To Blog
दोस्तों सवाल लोगों कभी भी खत्म नहीं होते तो आप उन सवालों के जवाब दे सकते हो, मेरा मतलब है कि आप एक How To Guide की साइट शुरु कर सकते हो जो कि Blogging के लिए एक बहुत ही अच्छा ओर सर्वश्रेष्ठ टॉपिक है।
2. Product Review Blog
आप एक प्रॉडक्ट रिव्यु बेस्ड ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको विभिन्न उत्पादों की समीक्षा करके उनके बारे में बताना होता है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में सभी लोग कुछ भी खरीदने से पहले इंटरनेट पर उसका रिव्यू पढ़ते हैं, जिससे उनके लिए उस product को खरीदना है या नहीं इसका निर्णय लेना आसान हो जाता है।
3. Blogging Guide
दोस्तों अगर आपको Blogging की अच्छी जानकारी है तो आप एक Blogging Guide बन सकते हो और सभी को Blogging या Seo से जुड़े Tips and Tricks बता सकते हैं।
4. Traveling Blog
दोस्तों अगर आपको यात्रा करना पसंद है तो आप एक ब्लॉग बना सकते हैं और उस पर अपनी यात्रा का अनुभव लोगों से साझा कर सकते हैं। आजकल कोई भी नयी जगह घूमने जाता है, तो इंटरनेट पर उसके बारे में Research करता है लोगों के Reviews पढ़ता है। आपको बता दूं कि वर्तमान में Travelling Blog काफी ज्यादा Famous हो रहे हैं, तो आप भी अपना एक खुदका Traveling Blog बना सकते हैं।
5. Technology Blog
अगर आपका Technology में Interest है तो आप एक Technology से Related Blog बना सकते हैं जहां पर आप लोगों को Technology से जुड़ी चीजों के बारे में बता सकते हैं। वर्तमान में Technology Blog में Competition काफी बड़ गया है, लेकिन Technology Blog को पढ़ने वालों की संख्या भी ज्यादा है। अगर आपका इंटरेस्ट भी Technology में है तो आप भी एक Tech Blog शुरु कर सकते हैं।
6. Earn Money Blog
आजकल हर कोई पैसे कमाना चाहता है और इसके लिए वह इंटरनेट पर जानकरी सर्च करते हैं। तो अगर आप पैसे कैसे कमाए पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। इसके लिए आप नीचे बताए गए कुछ टॉपिक्स पर अपनी ब्लॉग पोस्ट बना सकते हैं।
7. Business Idea Blog
आजकल की युवा पीढ़ी का रुझान नौकरी से हटकर बिजनेस की तरफ बढ़ रहा है। इसी कारण वह बिजनस और बिजनस आईडिया से सम्बन्धित जानकारी इंटरनेट पर खोजते रहते हैं। आप एक ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं, जिसमें आप तरह-तरह के बिजनस आईडिया के बारे में लोगों को जानकारी दें। ऐसे कुछ टॉपिक्स के उदाहरण निम्नलिखित है।
- Online Business Idea
- कम निवेश में बिज़नस कैसे शुरू करें?
- महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनस
8. Digital Marketing Blog
डिजिटल मार्केटिंग पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में रहा है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग के टॉपिक पर एक ब्लॉग जरूर बनाना चाहिए। डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ते स्कोप को देखकर लोग अब इसे एक करियर के रूप में अपनाने लगे हैं और इस कारण वह डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सर्च करते रहते हैं।
इस तरह यह भी एक अच्छा टॉपिक होगा जिस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े कुछ टॉपिक्स के उदाहरण निम्नलिखित है।
9. SEO Blog
दोस्तों आज के समय में SEO बहुत ज्यादा डिमांड में है। अगर आप इसके बारे में जानकारी रखते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा ब्लॉग टॉपिक होगा। नीचे कुछ ब्लॉग पोस्ट के उदाहरण दिए गए हैं, आपको अपने SEO Blog पर ऐसी ही ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करनी होगी।
10. Online Trading Blog
Trading करना आजकल लोगों को बेहद पसन्द आता है। इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिनका उपयोग इसमें किया जाता है। लेकिन कम जानकारी होने के कारण लोग इंटरनेट पर इसके बारे में काफी सर्च करते हैं। इस प्रकार यह भी एक अच्छा टॉपिक है, जिस पर आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं। ट्रेडिंग से जुड़े कुछ ऐसे ही कुछ टॉपिक्स के उदाहरण निम्नलिखित है।
- Best Trading App कौनसे हैं ?
- ट्रेडिंग एप्प रिव्यु
- Trading कैसे करें ?
कुछ समय पहले शेयर मार्केट काफी चर्चा में रहा था और आज भी लोग इसमें दिलचस्पी रखते हैं। वह जानना चाहते है कि शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करे और इससे जुड़ी अन्य जानकरी और इसके लिए वह इंटरनेट पर नई-नई जानकारी खोजते रहते हैं।
अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी है तो यह भी एक अच्छा टॉपिक है, जिस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। शेयर मार्केट से सम्बन्धित ब्लॉग पर आप नीचे बताए गए कुछ टॉपिक्स के अनुसार पोस्ट लिख सकते हैं।
- Share Market क्या है ?
- Share Market में इन्वेस्ट कैसे करें ?
- Share कैसे खरीदें ?
- Share कैसे बेचें ?
- Stock Broker क्या है ?
- Stock Exchange क्या है ?
12. Crypto Currency Blog
कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी बेहद चर्चा में रही है। ज्यादा जानकारी न होने के कारण लोग इसके बारे में जानकरी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी तरह-तरह की जानकरी खोजते रहते हैं। इस कारण क्रिप्टोकरेंसी भी एक ऐसा टॉपिक है, जिस पर ब्लॉग बना सकते हैं। क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े ब्लॉग में उदाहरण के रूप में नीचे बताए गए कुछ टॉपिक्स के अनुसार आर्टिकल्स लिख सकते हैं।
- Crypto Currency क्या है ?
- क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए ?
- क्रिप्टोकरेंसी से पेमेन्ट कैसे करें ?
13. NFT Blog
NFT तेजी से चर्चा में आने वाला एक विषय है। नया होने के कारण लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए वह इंटरनेट का पर विभिन्न प्रकार के कीवर्ड्स को सर्च करते हैं। अगर आप इसके बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको NFT पर ब्लॉग जरूर बनाना चाहिए।
14. Job Portal Blog
बेरोजगारी की मार के चलते लाखों की संख्या में लोग इंटरनेट पर जॉब सर्च करते रहते हैं। आप अपने ब्लॉग को एक जॉब पोर्टल के रूप में शुरू कर सकते हैं। इस पर आप तरह-तरह की जॉब वेकेंसियों के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं। यह भी एक बेहतरीन टॉपिक है, जिस पर बड़े स्तर पर ट्रेफिक आता है।
15. Government Scheme Blog
आजकल सरकार भरत के नागरिकों के लिए हर थोड़े समय में कोई न कोई सरकारी योजना निकालती ही रहती है और लोग उसके बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं। अगर आपको अपने या अन्य राज्यों में चल रही सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना अच्छा लगता है तो आप अपने इस इंटरेस्ट को अपने ब्लॉगिंग में काम ले सकते हैं।
16. Technology Blog
आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी में हर समय कुछ न कुछ नया होता रहता है, जिसकेNewsबारे में लोगों को जानने में उत्सुकता रहती है। अगर आपको टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है और आप इसके बारे मने जानकारी रखते है तो यह भी एक अच्छा टॉपिक होगा जिस पर आप ब्लॉग बना सकते हैं।
17. Gaming Blog
आजकल बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी ऑनलाइन गेम्स खेलने का शोक रखते हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर आप भी एक अच्छे गेमर है और गेम्स के बारे में अच्छी जानकारी रखते है तो आपके लिए यह ब्लॉग टॉपिक बेहद अच्छा रहेगा।
18. Entertainment Blog
मनोरंजन हर किसी को पसंद आता है, लोग अपने फ्री टाइम में मनोरंजक चीजें देखना और पढ़ना पसन्द करते हैं। अगर आपको मनोरंजन से जुड़ी चीजें करना पसंद है तो आप इस विषय पर भी ब्लॉग बना सकते हैं।
19. Food Blog
खाना तो हर किसी का एक पसंदीदा विषय होता है। लोग अक्सर नई-नई रेसेपी ट्राय करते समय इंटरनेट पर इसे बनाने की विधि और इससे जुडी अन्य चीजों के बारे में सर्च करते हैं। अगर आप एक अच्छे कुक है और आपकी कुकिंग स्किल्स अच्छी है तो आप एक Food Blog भी बना सकते हैं।
20. Education
स्टूडेंट्स के एजुकेशन कॅरियर में उनके Subject से सम्बन्धित कई प्रकर की समस्या होती है, जैसे कि नोट्स, प्रॉजेक्ट वर्क्स आदि। इन समस्याओं का समाधान वह ऑनलाइन ढूंढते हैं। अगर आपकी टीचिंग स्किल्स अच्छी है तो आप इस विषय पर भी ब्लॉग बना सकते हैं।
21. Health Blog
अगर आप स्वास्थ से सम्बन्धित किसी भी विषय में जानकारी रखते है या उसके विशेषज्ञ हैं तो आप इस इस विषय पर भी अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। कई लोग जो अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से परेशान है, वह इंटरनेट पर इसका हल ढूंढ़ते हैं।
22. Sports Blog
हमाँरे देश में स्पोर्ट्स को काफी पसंद किया जाता है, अगर आप भी खेलों में रूचि है और इसके बारे में जानकारी रखते है तो आप खेलों से सम्बन्धित एक Sports Blog शुरू कर सकते हैं। इस ब्लॉग में भविष्य में होने वाले मैचों, हल ही में हुए मैचों के बारे में Preview जैसे टॉपिक्स के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
23. Banking Blog
आजकल बैंकिंग प्रणाली में भी नए-नए बदलाव होते रहते हैं, जिसके बारे में लोग जानने के लिए इच्छुक रहते हैं। इसके अलावा लोगों को बैंक द्वारा दी जाने वाले सुविधाओं को समझने और उनसे सम्बन्धित समस्याओं को हल करने के लिए भी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी होती है। अगर आप बैंकिंग के बारे में जानकारी रखते है तो यह भी एक अच्छा विषय है।
24. Travel Blog
अगर आपको घूमना-फिरना पसंद है तो आपके लिए सबसे अच्छा ब्लॉग टॉपिक ट्रेवलिंग होगा। इसमें आप घूमने की नई-नई जगहों के बारे में बता सकते है और अपनी ट्रिप के अनुभवों को शेयर कर सकते हैं। वह लोग जिन्हें घूमने का शोक है इंटरनेट पर ट्रेवलिंग के बारे में सर्च करते रहते है। इस तरह ट्रेवलिंग ब्लॉग्स पर काफी ट्रैफिक आता है और इससे अच्छी कमाई भी होती है।
25. News Blog
अगर आपको करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी रखना पसंद है तो आप अपने इस इंटरेस्ट को ब्लॉग बनाने में भी काम ले सकते हैं। लेकिन न्यूज ब्लॉग बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखे कि न्यूज ब्लॉग में हर दिन कम से कम 6-8 पोस्ट तो पब्लिश करनी ही होगी और अगर आप अपनी साइट पर ट्रेफिक लाना चाहते है तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर खास ध्यान देना होता है।
26. Motivational Blog
जीवन में बहुत बार ऐसा समय हमारे सामने आता है जब हम निराश होकर हार मानने लगते हैं, इस स्थिति में काम आता है मोटिवेशन. जब लोगों को अपने जीवन में निराशा मिलती है तो वह इन्टरनेट पर खुद को मोटीवेट रखने के लिए Quotes, Story आदि पढ़ते हैं. इसलिए Motivation पर ब्लॉग बनाना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन यह भी बहुत Competitive Niche है.
27. Agriculture Blog
भारत में आधी जनसंख्या कृषि पर निर्भर है और अब क्योंकि हर गांव में इंटरनेट की पहुँच है। किसान भी खेती से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं। आप एक Agriculture बेस्ड ब्लॉग बनाकर इस पोस्ट में विभिन्न प्रकार की फसलों, कीटनाशकों और फसलों को सुरक्षित रखने के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।
28. Essay Blog
आप चाहें तो निबन्ध पर भी अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। इस ब्लॉग में आप विभिन्न प्रकार के निबन्ध से सम्बन्धित पोस्ट कर सकते हैं।
29. Interesting Fact Blog
रोचक तथ्य भी एक बहुत अच्छा टॉपिक है, जिस पर आप ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
30. Quotes, Sayings, and Wishes Blog
Quotes, Sayings, and Wishes भी एक अच्छा विषय है आप इनमें से किसी पर भी एक टॉपिक पर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं।
31. Spirituality Blog
आध्य्मिकता भी ब्लॉग शुरू करने के लिए एक अच्छा विषय है।
32. Biography Blog
आप बायोग्राफी पर आधारित ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं इस ब्लॉग में आप नामी लोगों की बायोग्राफी यानि जीवनी के बारे में लिख सकते हैं।
33. Self Improvement Blog
आप चाहें तो आत्मसुधार पर आधारित ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको सेल्फ इम्प्रूवमेंट करने के तरीकों के बारे में पोस्ट कर सकते हैं।
34. Lifestyle Blog
लाइफस्टाइल भी ब्लॉग शुरू करने के लिए एक बेहतरीन टॉपिक है।
Blog Topic चुनने से पहले ध्यान देने वाली बातें
- कोई भी Topic choose करने से पहले ध्यान दें कि क्या आपका उसमें Interest है या नहीं और हमेशा ऐसे Topic को ही चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट हो।
- आप जिस भी Topic को चुने उसके बारे में Research कर लें कि क्या लोग उसके बारे में search भी करते हैं या नहीं।
- अगर आपने कोई टॉपिक चुना है जिसमे आपका इंटरेस्ट तो है पर आपको उसके बारे में knowledge ही नहीं है तो आप उसे लोगों को सही तरह से समझा भी नहीं पाओगे। इसलिए उसी topic को चुने जिसमें आपकी Skills हो।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से आपको अपने ब्लॉग के लिए Topic चुनने में थोड़ी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे साझा कर सकते हैं।
ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं के बारे में अन्तिम राय
दोस्तों उम्मीद है हमारी यह पोस्ट Blog kis topic par banaye आपके लिए मददगार साबित होगी और अब आपको समझ आ गया होगा कि ब्लॉग किस टॉपिक पर बना सकते हैं। आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताए।
अगर आपके मन में इस टॉपिक से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं। साथ ही ऐसी ही नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग Fly Hindi को जरूर फॉलो करें।
FAQ: Blog Topic से जुड़े सवाल-जवाब
-
सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग ब्लॉग कौनसे हैं?
How To, Traveling, Technology, Earn Money आदि ऐसे ब्लॉग टॉपिक है, जो बेहद ट्रेंडिंग है।
-
ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए टॉपिक कैसे ढूंढे?
एक ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको सम्बन्धित विषय के बारे में जानकारी होनी बेहद आवश्यक है और अगर आप खुद ही उस ब्लॉग को चलते हैं तो उस विषय में आपकी रूचि होना भी बेहद जरूरी है। तो सबसे पहले एक ऐसा टॉपिक ढूंढे जिसके बारे में आपको जानकारी भी हो और साथ ही आप उसमें रूचि भी रखते हों। ऐसा होने पर आप अपने ब्लॉग की पोस्ट लिखने में बोर नहीं होंगे और ज्यादा समय तक और अच्छी तरह से अपने ब्लॉग को चला पाएंगे।